
आरोपी गुड्डू बमबाज
उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी और अतीक अहमद गैंग का बमबाज गुड्डु मुस्लिम अभी भी फरार है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन पुलिस के शिकंजे में नहीं आ सका है। इस बीच, उसकी बहन नसरीन ने बताया कि जब गुड्डू की उम्र 13 साल थी, तभी वह घर छोड़कर भाग गया था।
बचपन में सिर्फ मुस्लिम था नाम
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नसरीन ने कहा कि उसका बचपन का नाम सिर्फ मुस्लिम था। जब वह 13 साल का था, तभी घर छोड़कर चला गया था। तब से आज तक नहीं लौटा। गुड्डु मुस्लिम बचपन से ही लड़ाकू था। उसकी हमसे नहीं पटती थी। गुड्डू मुस्लिम उसका नाम कैसे पड़ा नहीं जानते।
घर से फरार होने के बाद नहीं लौटा
नसरीन ने बताया कि पुलिस उसके बारे में पूछताछ करने के लिए घर आई, तब जानकारी हुई, लेकिन वह कभी नहीं आया। गुड्डु कभी किसी की शादी या मय्यत में भी नहीं आया। हम लोग 5 भाई-बहन हैं। दो बहनें और तीन भाई हैं। एक भाई का इंतेकाल हो गया है और एक भाई सऊदी में रहता है और गुड्डू भागा फिर रहा है। गुड्डू ने कभी हमसे संपर्क करने की कोशिश नहीं की।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम काफी कम उम्र में ही आपराधिक गतिविधियों में एक्टिव हो गया था। साल 1997 में उसे लखनऊ के ला मार्टिनेयर स्कूल के एक शिक्षक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सुबूतों की कमी के कारण उसे रिहा कर दिया गया। कई अपराधों में वांछित होने के चलते वह भागकर बिहार चला गया, जहां 2001 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसा कहा जाता है कि अतीक अहमद ने ही उसे जेल से बाहर निकाला था और इसके बाद ही दोनों करीब आ गए।
प्रयागराज में 24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उमेश की पत्नी की शिकायत पर अतीक, अशरफ, शाइस्ता, असद समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस हत्याकांड में 7 शूटर शामिल थे। इनमें से अरबाज, विजय चौधरी, गुलाम और असद एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं।
वहीं, अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी के दौरान तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। अभी बमबाज गुड्डू, शूटर साबिर और अरमान फरार बताए जा रहे हैं।
Updated on:
01 May 2023 04:53 pm
Published on:
01 May 2023 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
