22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Guddu Muslim: 13 की उम्र में घर से हो गया था फरार, पढ़ें मुस्लिम से बमबाज गुड्डू मुस्लिम बनने की कहानी

Guddu Muslim: 13 साल की उम्र में ही गुड्डू मुस्लिम ने अपना घर छोड़ दिया था। गुड्डू मुस्लिम पिता की डांट से नाराज होकर घर से भाग गया था। वो घर छोड़ने के बाद फिर कभी वापस लौट कर नहीं आया।

2 min read
Google source verification
father-leprosy-became-reason-for-guddu-muslim-family-move-sultanpur

आरोपी गुड्डू बमबाज

उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी और अतीक अहमद गैंग का बमबाज गुड्डु मुस्लिम अभी भी फरार है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन पुलिस के शिकंजे में नहीं आ सका है। इस बीच, उसकी बहन नसरीन ने बताया कि जब गुड्डू की उम्र 13 साल थी, तभी वह घर छोड़कर भाग गया था।

बचपन में सिर्फ मुस्लिम था नाम
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नसरीन ने कहा कि उसका बचपन का नाम सिर्फ मुस्लिम था। जब वह 13 साल का था, तभी घर छोड़कर चला गया था। तब से आज तक नहीं लौटा। गुड्डु मुस्लिम बचपन से ही लड़ाकू था। उसकी हमसे नहीं पटती थी। गुड्डू मुस्लिम उसका नाम कैसे पड़ा नहीं जानते।

घर से फरार होने के बाद नहीं लौटा
नसरीन ने बताया क‌ि पुलिस उसके बारे में पूछताछ करने के लिए घर आई, तब जानकारी हुई, लेकिन वह कभी नहीं आया। गुड्डु कभी किसी की शादी या मय्यत में भी नहीं आया। हम लोग 5 भाई-बहन हैं। दो बहनें और तीन भाई हैं। एक भाई का इंतेकाल हो गया है और एक भाई सऊदी में रहता है और गुड्डू भागा फिर रहा है। गुड्डू ने कभी हमसे संपर्क करने की कोशिश नहीं की।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम काफी कम उम्र में ही आपराधिक गतिविधियों में एक्टिव हो गया था। साल 1997 में उसे लखनऊ के ला मार्टिनेयर स्कूल के एक शिक्षक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सुबूतों की कमी के कारण उसे रिहा कर दिया गया। कई अपराधों में वांछित होने के चलते वह भागकर बिहार चला गया, जहां 2001 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसा कहा जाता है कि अतीक अहमद ने ही उसे जेल से बाहर निकाला था और इसके बाद ही दोनों करीब आ गए।

प्रयागराज में 24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उमेश की पत्नी की शिकायत पर अतीक, अशरफ, शाइस्ता, असद समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस हत्याकांड में 7 शूटर शामिल थे। इनमें से अरबाज, विजय चौधरी, गुलाम और असद एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं।

वहीं, अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी के दौरान तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। अभी बमबाज गुड्डू, शूटर साबिर और अरमान फरार बताए जा रहे हैं।