बिहार प्रान्त के बक्सर जिले के राजपूत थाना क्षेत्र के नागपुर गांव के मूल निवासी अखिलेश राय 59वर्ष पुत्र ए.के.राय इलाहाबाद बमरौली एयरफोर्स में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात थे। वह अपनी पत्नी और एक बेटा और बेटी सविता के साथ धूमनगंज थाना क्षेत्र के हैप्पी होम नर्सिंग होम बमरौली में स्थित एयरफोर्स कालोनी में रहते थे। बताया जा रहा है कि वह पांच भाई थे। रविवार को वह किसी काम से कार्यालय के लिए स्कूटी से गये थे। वापस लौटते समय रास्ते में एक गैस सिलेण्डर से लोड ट्रक की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गये।