
बाघंबरी मठ के पीठाधीश्वर और मंदिर के महंत श्री बलवीर गिरि जी महाराज ने हनुमान जी की प्रतिमा को दुग्धाभिषेक, पंचामृत से स्नान और गंधोदक स्नान कराया।

गंगा जल से भी हनुमान जी को स्नान कराया गया।

हनुमान जी को स्नान कराने के बाद उनको फूलों से सजाया गया।

स्नान के दौरान की तस्वीर।

हनुमान जी के दर्शन के लिए सुबह से हनुमान भक्तों की लाइन लगने लगी थी।

स्नान कराने के बाद हनुमान जी का नए वस्त्रों और आभूषणों से भव्य शृंगार किया गया। 51 ब्राम्हणों द्वारा हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ भी कराया गया।