18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोल्डन सूट पहन दुल्हन के बगल में बैठी थी शाइस्ता, चुपके से किसी ने निकाल ली साफ-साफ फोटो

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की बिना बुर्के की फोटो सामने आई है। इसमें वह दुल्हन के साथ बैठी दिख रही है।

2 min read
Google source verification
photo_2023-04-21_13-47-40_1.jpg

Shaista Parveen picture

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की बिना बुर्के वाली एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें वह दुल्हन के साथ बैठी नजर आ रही है। इसमें शाइस्ता ने लाल रंग की माला भी पहनी हुई है। जो जमकर वायरल हो रही है। गोल्डन रंग के सूट में दुल्हन के साथ बैठी शाइस्ता बेहद खूबसूरत लग रही है। यह किसकी शादी है यह बता पाना मुश्किल है।

बिना बुर्के के पहली बार दिखी शाइस्ता परवीन
शाइस्ता परवीन उमेश पाल मर्डर केस से पहले एक शादी समारोह में गई थी वहीं की ये फोटो बताई जा रही है। इस फोटो में शाइस्ता परवीन बिना बुर्के बैठी हुई है। शाइस्ता परवीन जिस शादी में गई थी। वहां दुल्हन के साथ बैठी हुई नजर आ रही है।

शाइस्ता परवीन ने इस फोटो में गोल्डन रंग का सूट पहना हुआ है। वह हाथ फोल्ड करके बैग अपने पैरो पर रखकर बैठी हुई है। उनके चेहरे पर अलग सी रौनक दिख रही है। वह काफी खुश भी नजर आ रही है। साथ में गले में लाल रंग की माला भी पहनी हुई है। शाइस्ता हमेशा काले बुर्के में नजर आती है वह इस फोटो में बिना बुर्के के बैठी हुई है। इसी के साथ इसी शादी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है इसमें भी शाइस्ता परवीन कोने में बैठी दिख रही है।

फूलों की माला पहने दिखी शाइस्ता परवीन
फोटो में शाइस्ता परवीन दुल्हन के बगल में बैठी दिख रही है। शाइस्ता के गले में फूलों की माला डली हुई है। बताया जा रहा है कि यह फोटो शाइस्ता परवीन के करीबी रिश्तेदार की शादी का है।

शाइस्ता परवीन और माफिया अतीक अहमद की इससे पहले भी अपने बेटे के साथ फोटो वायरल हुई थी। जिसमें माफिया अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्त गोद में एक बच्चा बैठा हुआ था। लेकिन यह बता पाना थोड़ा मुश्किल था कि इन दोनों के साथ बैठे बच्चे का नाम क्या है। वैसे ही अब उमेश पाल की हत्या के बाद पहली बार शाइस्ता की कोई फोटो वायरल हुई है। बतां दे, अभी शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड में फरार है।

Atiq Ahmed and Shaista Parveen picture IMAGE CREDIT:

इस केस में है आरोपी
दरअसल, शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है। बीएसपी के दिंवगत विधायक राजू पाल के हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के दौरान उमेश पाल के दो सुरक्षाकर्मियों की भी हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शाइस्ता परवीन के पति और माफिया अतीक अहमद को भी आरोपी बनाया गया था. इसके अलावा अतीक अहमद के भाई और बेटे असद को भी इस केस में आरोपी बनाया गया था।