
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज.
SSC GD Constable Recruitment 2021: कक्षा 10 पास के लिये उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Board) की ओर से केन्द्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जीडी (जनरल ड्यूटी) के लिये 25 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। पुरुषों के लिये 22,424 और महिलाओं के लिये 2847 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु हुई है।
भर्ती 21,700 रुपये से 69,100 रुपये पे स्केल पर होगी और साथ ही अन्य भत्ते भी देय होंगे। इसके लिये आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के जरिये होगा और उसके बाद पीईटी (फिजिकल एफीशिएंसी टेस्ट) पीएसटी (फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट) और मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। पदों के विवरण समेत सारी जानकारियां आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध हैं।
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या - 25,271
बीएसएफ- 6413 पुरुष, 1132 महिला
सीआईएसएफ- 7610 पुरुष, 854 महिला
एसएसबी- 3806 पुरुष
आईटीबीपी- 1216 पुरुष, 215 महिला
असम राइफल्स- 3185 पुरुष, 600 महिला
एसएसएफ- 194 पुरुष, 46 महिला
शैक्षिक योग्यता: केंद्रीय सुरक्षा बलों में सिपाही भर्ती के लिए एसएससी ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं अथवा मैट्रिक पास शैक्षिक योग्यता रखी है।
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिये 100 रुपये। अन्य वर्गों के लिये आवेदन निशुल्क
आयु सीमा: आवेदक की आयु एक अगस्त 2021 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। केंद्र सरकार के नियमों के तहत आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन तिथियां
ईनलाइन आवेदन- 17 जुलाई से 31 अगस्त तक
ईनलाइन शुल्क भुगतान- 2 सितंबर तक
आफलाइन चालान- 4 सितंबर तक
चालान के जरिये शुल्क जमा- 7 सितंबर तक
Published on:
18 Jul 2021 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
