
प्रयागराज:यमुनानगर के नैनी कोतवाली अंतर्गत प्रयागराज - मीरजापुर राजमार्ग पर स्थित बैजनाथ कंपनी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर की नौकरी करने वाले बिहार के रहने वाले हैं। उकी पत्नी का काफी दिनों पहले देहांत हो चुका है। विजय यहां बैधनाथ कॉलोनी में अपनी बेटी के साथ रहते थे। अनुष्का इंटर की छात्रा थी। शनिवार को बेटी पंखे के में दुपट्टे के फंदे से फांसी पर लटक गई थी। ड्यूटी से लौटे पिता ने जब बेटी को फांसी पर लटका देखा तो दंग रह गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
30 जुलाई को विजय कुमार पांडेय नैनी कोतवाली में मोहल्ले प्रीतम सिंह पुत्र विपिन सिंह उसके भाई पीयूष सिंह और दोस्त राजू पांडे के खिलाफ नामजद तहरीर दी। उन्होंने तहरीर में आरोप लगाया कि तीनों लड़के उनकी बेटी को लगातार परेशान करते थे। इससे पहले 27 अप्रैल 2021 को इन लोगों ने घर में घुसकर उनकी बेटी के साथ छेड़खानी, मारपीट गाली-गलौज किया था। जिसमें उन्होंने नैनी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। बाद में दबाव में आकर उन्होंने समझौता कर लिया था।
पिता के मुताबिक कुछ दिनों से लगातार उनकी बेटी को परेशान किया जा रहा था। एक मोबाइल नंबर से उसे धमकी दी जा रही थी। अश्लील मैसेज भेजे जा रहे थे और ब्लैकमेल किया जा रहा था। जिससे परेशान होकर उनकी बेटी ने फांसी लगा ली। इन लड़कों का जब वह विरोध करते थे, वह लोग इन्हें धमकाते थे पुलिस ने उनकी तहरीर पर तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया।
नैनी थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह यादव का कहना है
कि छात्रा के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के बाद मुख्य आरोपी पीयूष सिंह पुत्र विपिन सिंह निवासी सलेमपुर, थाना सूर्यगढा, बिहार, हाल पता बैधनाथ कालोनी, नैनी को रविवार शाम को बैधनाथ कालोनी गेट नं0-3 के पास मिर्जापुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Published on:
30 Jul 2023 11:26 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
