
CJI बोले - महाकुंभ में हुई भगदड़ दुर्भाग्यपूर्ण, लेकिन पहले से लंबित याचिका के कारण हाईकोर्ट में रखें अपनी बात
Supreme Court Decision Update: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इस घटना पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जनहित याचिका पर आज सुनवाई हुई। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई से इनकार कर दिया और याचिकाकर्ता को इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने की सलाह दी।
CJI (मुख्य न्यायाधीश) की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते हैं, लेकिन पहले से ही हाईकोर्ट में इस मुद्दे को लेकर एक याचिका लंबित है। ऐसे में उचित होगा कि याचिकाकर्ता वही पर अपनी बात रखें।
CJI ने कहा: "महाकुंभ में हुई भगदड़ दुर्भाग्यपूर्ण है और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है। लेकिन चूंकि इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस मुद्दे पर पहले से सुनवाई चल रही है, इसलिए हम इस याचिका पर सुनवाई नहीं करेंगे।"
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में बताया गया कि इस मामले की जांच के लिए सरकार ने एक न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है। सरकार ने कहा कि यह आयोग पूरे मामले की गहराई से जांच करेगा और भगदड़ के कारणों को उजागर कर प्रशासन को सुधारात्मक कदम उठाने की सिफारिश करेगा।
महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु संगम तट पर स्नान के लिए एकत्रित होते हैं। इसी दौरान एक अप्रत्याशित भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। चश्मदीदों के अनुसार, भीड़ नियंत्रण में प्रशासन की विफलता मुख्य कारणों में से एक थी।
याचिकाकर्ता ने PIL दाखिल कर देशभर में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश लागू करने की मांग की थी। इसके तहत सरकार से भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों को बेहतर करने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की गई थी।
अब इस मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी। यूपी सरकार द्वारा गठित न्यायिक आयोग से भी जल्द रिपोर्ट आने की उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि वह इस मामले में कोई दखल नहीं देगा और हाईकोर्ट में ही इसे सुना जाएगा।
Published on:
03 Feb 2025 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
