22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निःशुल्क जायकेदार सात्विक महाप्रसाद से रोज मिट रही सैकड़ों श्रद्धालुओं की भूख,प्यास और थकान

सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व महाकुंभ  2025, उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में पिछले 13 दिनों से आयोजित है| जिसमें अब तक 10 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने प्रयागराज संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

2 min read
Google source verification
महाप्रसाद

इन दिनों पूरे शहर को रोशनी से जगमगा दिया गया है। वहीं शहर में आगंतुकों की भीड़ से जहां शहर में हर जगह भीड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी जा रही है तो वहीं इन कठिनाइयों के बीच श्रद्धालुओं की इच्छा मेला स्थल में पहुच कर पवित्र गंगा और संगम में श्रद्धा की डुबकी लगाकर अपने आराध्य को अपना तनमन समर्पित करने की है।

भोजन प्रसाद वितरण का आयोजन

महाकुंभ में निःशुल्क भोजन प्रसाद वितरण का आयोजन किया है। जिसमें हर दिन सुबह लाखों श्रद्धालुओं को स्वादिष्ठ और सात्विक भोजनप्रसाद परोसा जा रहा है। पूरे मेलाक्षेत्र में घूमकर घूमकर अब तक करोड़ों आगंतुकों को स्वादिष्ठ भोजन महाप्रसाद परोसा है। झारखंड के हज़रीबाग़ के मुनेश्वर पांडे , सेवक राम और महाराष्ट्र राज्य से आए एक भक्त महावीर और रामदीन ने बताया कि “वे कल ही मेला क्षेत्र में आए हैं। और महा स्नान करके जाएँगे ।

प्रवक्ता ने क्या कहा ?

अब अगर बात लाखों लोगों के लिए इतनी बड़ी तादाद में भोजन को पकाने की क्षमता की, तो इसके लिए इस्कान समूह की लगभग 100 लोगों की टीम इस पूरे अभियान को अंजाम देती है। इस्कान के प्रवक्ता श्री रामसेवक जी ने बताया कि “ इस पूरी मुहिम में हमारी टीम आधी रात से ही लग जाती है क्यूंकि हमें सुबह से भोजन वितरण शुरू करना होता है।"

प्रसाद में मिठाई भी

इस्कान के प्रवक्ता श्री रामसेवक जी ने बताया कि बड़े बड़े गंजों और कड़ाही में कई किलो महाप्रसादम तैयार करने के लिए जरूरी तैयरियों सहित कई प्रकार की सामग्रीयों को जुटाने की भी व्यवस्था की जाती है। इस दौरान साफ़ सफाई के साथ शुद्धता का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। हमारे महाप्रसाद तैयार करने की टीम से लेकर इसको वितरण करने की ज़िम्मेदारी सभी अनुभवी अधिकारियों के निगरानी में संपन्न की जाती है। हर दिन तीन तरह की सब्जी, दाल, चावल, रोटी सहित मिठाइयां भी परोसी जाती हैं।