
Rain Alert: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए गर्मी से राहत की खबर है। अगले पांच दिनों तक मौसम सुहाना बना रहेगा। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है। वाराणसी, बहराइच समेत कई जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, तेज हवाओं के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। मंगलवार को बहराइच में 36 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वाराणसी और आसपास के इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। बरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा, 1 और 2 मई को भी बारिश, तेज आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। खासकर गुरुवार को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर में बादल गरजने, बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
Updated on:
30 Apr 2025 10:41 am
Published on:
30 Apr 2025 07:38 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
