7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Ticket Booking Rule: अब 6 घंटे बाद तक कैंसिल करा सकते हैं ट्रेन का जनरल टिकट, जान लें रिफंड का तरीका

Train Ticket Booking Rule: रेलवे ने जनरल टिकट रद्द करने और रिफंड प्राप्त करने की समय सीमा में बदलाव किया है। अब यात्री टिकट लेने के छह घंटे के अंदर तक जनरल टिकट रद्द करा सकते हैं और रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Train Ticket Booking Rule, Ticket refund,hindi news,IRCTC,patrika news,refund,UTS Ticket Booking rules,waiting ticket,wating ticket, mahakumbh k liye train, mahakumbh 2025

TRAIN (2)

Train Ticket Booking Rule: महाकुंभ के दौरान इस बार रेलवे एक विशेष व्यवस्था करने जा रहा है। महाकुंभ के मौके पर अगर कोई यात्री प्रयागराज के किसी भी स्टेशन से जनरल टिकट खरीदता है और किन्हीं कारणों से अगर उसे अपनी यात्रा निरस्त करनी है तो वह टिकट लेने के छह घंटे के अंदर उसका रिफंड ले सकेगा। अभी तक टिकट लेने के तीन घंटे के अंदर ही रिफंड लिए जाने की व्यवस्था है।

15 दिन पूर्व यात्री रिटर्न जनरल टिकट की सुविधा का ले सकते हैं लाभ

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी का कहना है कि महाकुंभ के मौके पर यह व्यवस्था पहली बार लागू की जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागार में महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की ओर से की जा रहीं तमाम तैयारियों के बारे में बताते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि इस बार 15 दिन पूर्व यात्री रिटर्न जनरल टिकट की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। अभी तीन दिन पूर्व ही रिटर्न टिकट लिए जाने की सुविधा है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! 2025 में 30 दिन की अवकाश की घोषणा, विवाहित शिक्षिकाओं को ही करवा चौथ की छुट्टी

45 दिन में कुल 13,234 ट्रेनें संचालित करने की योजना

महाप्रबंधक ने डीआरएम हिमांशु बडोनी व उत्तर मध्य रेलवे के अन्य महत्वपूर्ण अफसरों की मौजूदगी में बताया कि महाकुंभ के दौरान एक करोड़ से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने इस बार अभूतपूर्व तैयारी की है। 45 दिन में कुल 13,234 ट्रेनें संचालित करने की योजना है। इसमें 560 रिंग रेल सेवाएं भी शामिल हैं।