7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी! 2025 में 30 दिन की अवकाश की घोषणा, विवाहित शिक्षिकाओं को ही करवा चौथ की छुट्टी

Public Holiday: माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में विवाहित शिक्षिकाओं को ही करवा चौथ का अवकाश मिलेगा जबकि बेसिक शिक्षा के स्कूलों में सभी शिक्षिकाओं को इस दिन पूरे दिन अवकाश की सुविधा मिलेगी।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Aman Pandey

Dec 31, 2024

Public Holiday, school holiday, school closed, holiday 2025, holiday, happy new year, happy new year 2025 bank holiday, bank holidays, hindi news, holiday, office holiday, patrika news, Public holiday, school closed, Public holiday,public holiday declare,public holiday order issued,April Bank Holidays 2025, School Holidays in April 2025, Bank Holidays in India 2025, Mahavir Jayanti Holiday 2025, Ambedkar Jayanti, Bank Holiday, Good Friday 2025, Holiday April Long Weekend 2025, Regional Bank Holidays April 2025, Public Holidays in April 2025, State-wise Bank Holidays 2025, Weekend Holidays April 2025, Bank Holiday List April 2025, Festival Holidays April 2025, Holiday Calendar April 2025, School and College Holidays 2025

Public Holiday: 26 दिसम्बर को बेसिक शिक्षा के स्कूलों में वर्ष भर में दिए जाने वाले अवकाशों की सूची जारी होने के बाद सोमवार 30 दिसम्बर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्रदेव ने प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में दिए जाने वाले अवकाशों की सूची जारी की।

दोनों में खास बात यह है कि बेसिक के स्कूलों में जहां पूरे वर्ष में ग्रीष्मावकाश,शीतकालीन अवकाश को छोड़कर 34 छुट्टियां हैं। माध्यमिक के स्कूलों में ग्रीष्मावकाश एवं शीतकालीन अवकाश को छोड़कर पूरे वर्ष भर में कुल 30 छुट्टियों का प्रावधान किया गया है। इसमें चार छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं जैसे गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी, रामनवमी, मुहर्रम का अवकाश। इस तरह इन अवकाशों के साथ-साथ रविवार एवं ग्रीष्मावकाश को जोड़कर माध्यमिक में साल भर में कुल 119 छुट्टियां हैं। बोर्ड परीक्षाओं के 12 दिन जोड़ दिया जाए तो कुल कार्य दिवस 234 हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी की अवकाश की सूची

माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी अवकाश सूची में इसका उल्लेख है कि हरितालिका तीज,हरियाली तीज, संकटा चतुर्थी, हलषष्ठी/ ललई छठ, जीउतिया व्रत/अहोई अष्टमी में व्रती शिक्षिकाओं को प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रधानाचार्य द्वारा कोई दो अवकाश अनुमन्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा भारत माता को डायन कहने वाले को देश में रहने का हक नहीं, अखिलेश यादव पर भी बयान

31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश

बेसिक शिक्षा के स्कूलों में हरितालिका अथा हरियाली तीज, करवा चौथ, संकटा चतुर्थी एवं हलषष्ठी/ललई छठ, जीउतिया व्रत/अहोई अष्टमी का अवकाश शिक्षिकाओं को तथा पितृ-विसर्जन का अवकाश शिक्षक एवं शिक्षिकाओं समान रूप से दिया गया है। बेसिक शिक्षा के स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश एवं 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। वहीं माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित की गई है।