21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Umesh Pal Murder Case: एनकाउंटर में मारे गए अरबाज की दो महीने बाद होने वाली थी शादी, तीनों भाई लापता

Umesh Pal Murder Case: पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अरबाज के मां-बाप और बहनें घर के बाहर नहीं निकल रहें है। अरबाज के तीन भाई भी लापता हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
arbaz_ancounter.jpg

एनकाउंटर के दौरान गंभीर रूप से घायल आरोपी अरबाज (सफेद शर्ट में) को हॉस्पिटल ले जाते वक्त की फोटो है।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद आरोपी अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर ने मार गिराया। अरबाज की दो महीने बाद शादी होने वाली थी। जहां घर में खुशियों का माहौल रहता आज वहां मातम पसरा है। परिवार वाले सदमें में हैं।

घर से बाहर नहीं निकल रहे मां-बाप और बहनें
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अरबाज के मां-बाप और बहनें घर के बाहर नहीं निकल रहें है। अरबाज के तीन भाई भी लापता हैं। मंगलवार की देर रात अरबाज का शव लेकर गांव पहुंचे। उसके चाचा अशफाक ने बताया कि जवान बेटे का एनकाउंटर होने के बाद से परिवार के लोग काफी डरे-सहमे हैं।

यह भी पढ़ेंःPrayagraj Murder Case: आखिर कहां हैं अतीक के दोनों बेटे, शाइस्ता की अर्जी पर सुनवाई आज

परिवार के लोगों ने अरबाज की शादी के लिए ननिहाल में ही उसका रिश्ता बांदा जिले के मढ़हा गांव की एक युवती से तय कर लिया था।पिता आफाक ने बताया कि एनकाउंटर होने से पहले अरबाज अपने दोस्त मुजीब के बुलाने पर मढहा गांव गया था। न जाने कब अरबाज को किस हालत में पुलिस ने पकड़ कर एनकाउंटर कर दिया। यह सब समझ से परे है।