
एनकाउंटर के दौरान गंभीर रूप से घायल आरोपी अरबाज (सफेद शर्ट में) को हॉस्पिटल ले जाते वक्त की फोटो है।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद आरोपी अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर ने मार गिराया। अरबाज की दो महीने बाद शादी होने वाली थी। जहां घर में खुशियों का माहौल रहता आज वहां मातम पसरा है। परिवार वाले सदमें में हैं।
घर से बाहर नहीं निकल रहे मां-बाप और बहनें
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अरबाज के मां-बाप और बहनें घर के बाहर नहीं निकल रहें है। अरबाज के तीन भाई भी लापता हैं। मंगलवार की देर रात अरबाज का शव लेकर गांव पहुंचे। उसके चाचा अशफाक ने बताया कि जवान बेटे का एनकाउंटर होने के बाद से परिवार के लोग काफी डरे-सहमे हैं।
परिवार के लोगों ने अरबाज की शादी के लिए ननिहाल में ही उसका रिश्ता बांदा जिले के मढ़हा गांव की एक युवती से तय कर लिया था।पिता आफाक ने बताया कि एनकाउंटर होने से पहले अरबाज अपने दोस्त मुजीब के बुलाने पर मढहा गांव गया था। न जाने कब अरबाज को किस हालत में पुलिस ने पकड़ कर एनकाउंटर कर दिया। यह सब समझ से परे है।
Published on:
02 Mar 2023 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
