
अतीक अहमद को लाती हुई यूपी पुलिस
उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या की साजिश में शामिल अतीक के नौकर शाहरुख को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। शाहरुख कौशांबी के पिपरी का रहने वाला है।
शाहरुख ने रखी थी कार में राइफल
पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि 24 फरवरी को असद के कहने पर उसने क्रेटा कार में राइफल रखी थी। इसके बाद असद समेत अन्य लोग अलग-अलग कार से हत्या करने के लिए गए थे। हत्या के बाद शाइस्ता ने उसे 50000 दिए थे। पैसा शूटर अरमान के भाई को पहुंचाया था। इसके बाद अन्य लोगों की तरह वह भी भाग गया था।
भागने की फिराक में था आरोपी
शनिवार को अतीक के ससुर से मिलने के लिए चकिया आया था, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। सूबेदार गंज से ट्रेन से भागने की फिराक में था तभी एसटीएफ और धूमनगंज पुलिस ने घेराबंदी कर शेरवानी मोड़ के पास से उसे दबोच लिया। उसके खिलाफ धूमनगंज में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि उमेश पाल किडनैपिंग केस में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा हो चुकी है, वहीं अतीक का भाई अशरफ अहमद बरी हो चुका है, लेकिन अब सबकी नजर उमेश पाल मर्डर केस पर है।
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
प्रयागराज में बीते 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके सुरक्षा कर्मियों की बदमाशों ने गोली और बम मारकर हत्या कर दी थी। उमेश पाल राजू पाल की हत्या के मामले में गवाह थे। 24 फरवरी को उमेश गाड़ी से उतर रहे थे, तभी बदमाशों ने गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी थी। इस दौरान उमेश के साथ उनके गनर की भी मौत हो गई थी। बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अंजाम दिया था।
Published on:
02 Apr 2023 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
