31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर के भाई की मौत का सच आया सामने, तो ये हुआ था जाकिर के साथ

Umesh Pal murder case: उमेश पाल हत्याकांड के ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के भाई जाकिर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पुलिस ने बताया क‌ि जाकिर को हार्ट अटैक आया था।

2 min read
Google source verification
Umesh Pal murder case Secret of the death of shooter's brother

यह घर जाकिर की बहन का है। जाकिर यही रह रहा था। 5 दिन पहले वह लापता हो गया था।

कौशांबी में मिले उमेश पाल हत्याकांड के ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के भाई जाकिर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें मौत की वजह Acute Myocardial Infarction आई है। डेडबॉडी आठ से दस दिन पुरानी बताई गई है।

ग्रामीणों के अनुसार, 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड के बाद जाकिर छिपकर अपने बहन के घर में रह रहा था। उसको डर था कि भाई साबिर से जुड़ी पूछताछ के लिए पुलिस उसे उठा सकती है। वह बहन के घर और आसपास के इलाके में छिपता रहता था। 27 फरवरी को वह लापता हो गया था। बुधवार को जाकिर का शव खेत में मिला था। जाकिर की बहन ने शव की शिनाख्त की थी।

5 महीना पहले ही जेल से आया था
बहन गुड़िया ने बताया क‌ि वो साल 2014 में अपनी पत्नी की हत्या के मामले में जेल गया था और करीब 5 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। जेल से छूटने के बाद जाकिर मानसिक रूप से परेशान था। इसके अलावा उसे ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी भी थी। उसका शव मिला तो हड़कंप मच गया। शव सड़ चुका था और उसको जंगली जानवर नोचकर खा रहे थे।

हार्ट का मरीज था जाकिर
इस मामले में एएसपी समर बहादुर ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र में डेडबॉडी मिली थी। उसका पोस्टमार्टम हुआ है। रिपोर्ट में पता चला है कि जाकिर को हार्ट अटैक आया था। वो हृदय रोग से पीड़ित था। शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं।

बता दें कि प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह गांव का साबिर माफिया अतीक अहमद का शूटर है। हाल ही में उमेश पाल हत्याकांड में नाम आने के बाद से फरार है। पुलिस ने उस पर ढाई लाख का इनाम घोषित किया है।

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र की 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य साथियों पर केस दर्ज कराया था।