22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, 1 सब्जेक्ट में FAIL हो या 5 में, नहीं होगा साल बर्बाद

UP Board Result 2023: 10वीं और 12वीं में फेल होने वाले स्टूडेंट्स परेशान न हो, आपके पास साल बचाने का पूरा मौका मिलेगा जानिए कैसे...

2 min read
Google source verification
fail_student_1.jpg

इस बार जो भी बच्चे फेल हो गए हैं, उनके पास अभी भी विकल्प बचा हुआ है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर रिलीज किए हैं।

उत्तर प्रदेश में 12वीं में इस साल महोबा के शुभ छापरा ने टॉप किया है। शुभ छापरा को 500 में कुल 489 नंबर मिले हैं। वहीं दूसरी तरफ सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने हाईस्‍कूल में टॉप (590/600) किया है।

इस बार जो भी बच्चे फेल हो गए हैं, उनके पास अभी भी विकल्प बचा हुआ है।

जानिए ‌‌ किन लोगों को माना जाएगा फेल
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में 2 विषय से ज्यादा में फेल होने वाले छात्रों को फेल ही माना जाएगा। ऐसे छात्रों को दोबारा एक ही कक्षा में पढ़ना होगा। वहीं, 2 विषय में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंटल एग्जाम दे सकेंगे। कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन रिजल्ट के बाद जारी किया जाएगा। सभी छात्रों को एक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक पाने होंगे। वहीं, नंबर से नाखुश छात्र स्क्रूटनी के लिए भी आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, स्क्रूटनी के बाद आने वाले अंक को ही फाइनल माना जाएगा।

फेल होने वाले स्टूडेंट के लिए खुशखबरी
10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में फेल होने वाले बच्चों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। अब उन्हें निराश होने या साल खराब होने को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उनमें पढ़ने व पास होने की ललक है तो अपना साल गंवाए बगैर ही इन परीक्षाओं में पास होने का उनके पास एक मौका है। रिजल्ट आने के 30 दिनों के भीतर ऐसे छात्रों को एनआइओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) सेंटर जाकर या फिर वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

एनआइओएस की पहल
मानव संसाधन विकास मंत्रलय से जुड़ी संस्था राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) ने फिलहाल इसे लेकर एक बड़ी पहल शुरू की है। इसके तहत देश के किसी भी परीक्षा बोर्ड के फेल छात्र सीधे आवेदन कर पास होने के साथ अपना ग्रेड भी सुधार सकते हैं। इसके साथ ही नौवीं और 11वीं के भी ऐसे फेल छात्रों के लिए मौका उपलब्ध कराया गया है, जिन्हें अभी दो बार फेल होने के बाद स्कूल से बाहर कर दिया जाता है। ऐसे में वे एनआइओएस की मदद से अपनी गलती सुधार सकते हैं।

ऑनलाइन करना होगा आवेदन
एनआइओएस के मुताबिक, उन्होंने ऐसे सभी छात्रों को निराशा से बचाने के लिए एक मौका उपलब्ध कराया है। वे रिजल्ट आने के 30 दिनों के भीतर एनआइओएस सेंटर के जरिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें सिर्फ फेल विषयों की ही परीक्षा देनी होगी। यानी यदि 12वीं के पांच विषयों में सभी विषयों में फेल हैं तो सभी विषयों की परीक्षा देनी होगी। यदि सिर्फ दो विषयों में फेल हैं तो उन दो विषयों के साथ कोई एक और विषय रखना होगा। यानी परीक्षा में फेल विषयों के साथ न्यूनतम तीन विषय रखने जरूरी होंगे। इस पूरी प्रक्रिया में फेल छात्रों के अंकों को जांच के बाद ट्रांसफर की भी व्यवस्था है।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद 10वीं-12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
- यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आपके सामने होगा।
- यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।