
यूपी बोर्ड रिजल्ट
इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद की बोर्ड परिक्षा रिजल्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बोर्ड पहली बार रिकार्ड समय में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परिक्षा का परिणाम घोषित करने जा रहा है। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने रिजल्ट की तारीख की जानकारी दी। उनके मुताबिक कॉपियों की जांच पूरी कर ली गयी है और रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा।
बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं छह फरवरी को शुरू हुई थीं और 12 मार्च तक चली थीं। कॉपियां 17 मार्च से जांचना शुरू किया गया था। योगी सरकार बनने के बाद यह पहली बोर्ड परीक्षा थी। सरकार ने वादा भी किया था कि वह बोर्ड परीक्षा और रिजल्ट की घोषित करने में लगने वाले समय में और कमी करेगी।
सरकार की कोशिशों के चलते यूपी बोर्ड पहली बार अप्रैल में ही रिजल्ट घोषित कर रहा है। इतना ही नहीं इस बार बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम भी तीन महीने पहले ही जारी कर दिया गया था। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्तर की शिक्षा में सुधार के लिये कई पहल भी की गयी। नकल विहीन परिक्षा के लिये सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे जरूरी कर दिये गए। कड़ाई का आलम यह रहा कि 11 लाख 23 हजार परिक्षार्थियों ने परिक्षा छोड़ दी। कॉपियों की जांच भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही करायी गयी।
पहले बोर्ड परीक्षा और रिजल्ट घोषित करने दोनों में ही देर होती थी। रिजल्ट घोषित होने में मई के आखिरी सप्ताह और अक्सर जून तक इंतजार करना पड़ता था। इससे छात्रों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ता था। जल्द परिक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब छात्रों को आगे की कक्षाओं में एडिमशन और प्रतियोगी परिक्षाओं के लिये दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हालांकि इस बार बोर्ड परिक्षा को नकल विहीन होने का दावा किया गाय था। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परिक्षाएं करवायी गयी थीं। बावजूद इसके कई जगह सामूहिक नकल पकड़ी गयी। कुछ जगह तो नकल कराने के लिये बाकायदा सुपारी देने जैसी बातें सामने आयीं। जौनपुर में तो परिक्षा से पहले ही यूपी बोर्ड की फर्जी कॉपियां पकड़ी गयीं।
Updated on:
16 Apr 2018 06:28 pm
Published on:
16 Apr 2018 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
