
UP Bypolls 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बेटी-बहन की इज्जत से खिलवाड़ करोगे तो जन्नत में तो जगह नहीं मिलेगी, जहन्नुम पहुंचाने का काम जरूर कर देंगे। सपा को घेरते हुए कहा कि सपा को बेटियों-बहनों की इज्जत से कोई मतलब नहीं है। अयोध्या, कन्नौज, लखनऊ और हरदोई में क्या हुआ। सपा का चरित्र देखना है तो देखिए अयोध्या में निषाद बेटी के साथ क्या किया।
सीएम योगी में यह बातें प्रयागराज के फूलपुर में कही है। सीएम ने आगे कहा, "लखनऊ में बरसात में महिला के साथ जब गुंडों के दुर्व्यवहार करने पर मैंने कार्रवाई की तो ये सभी सपाई लाल-पीले हो रहे थे। तब मैंने कहा, लाल-पीले मत होइए। कार्रवाई करने पर इनको बुरा लगता है, कहते हैं साहब कार्रवाई क्यों कर दी।" सीएम ने जनता से पूछा आप बताओ, क्या कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी। ये लोग नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले हैं।
सीएम ने कहा, "आज हम नौजवानों को सरकारी नौकरी दे रहे हैं। सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण बनने के कारण उत्तर प्रदेश में निवेश आ रहा है। नौजवानों को अपने गांव और जनपद में नौकरी प्राप्त हो रही है तो सपा को अच्छा नहीं लग रहा है। सपा हो या बसपा, कांग्रेस या इंडी गठबंधन, सब एक थैली के चट्टे-बट्टे हैं। राष्ट्रीय अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं।"
Published on:
11 Nov 2024 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
