17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Election 2022: प्रयागराज में गरजे अखिलेश यादव, कहा- इधर सपा ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का किया वादा, उधर भाजपाइयों की गुल हो गई बिजली

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रयागराज, कौशाम्बी और चित्रकूट में सभा को संबोधित किया। प्रयागराज करछना विधानसभा के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा यहां पहुंचकर दिख रहा है कि हर तरफ समाजवादी हवा चल रही है। मंच के चारो तरफ सपा ही सपा दिखाई दे रही है। ये जोश जो नौजवानों का दिखाई दे रहा है तो निश्चित रूप से 2022 में समाजवादी सरकार बनने जा रही है।

3 min read
Google source verification
UP assembly elections 2022:  प्रयागराज में गरजे अखिलेश यादव, कहा- इधर सपा ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का किया वादा, उधर भाजपाइयों की गुल हो गई बिजली

UP assembly elections 2022: प्रयागराज में गरजे अखिलेश यादव, कहा- इधर सपा ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का किया वादा, उधर भाजपाइयों की गुल हो गई बिजली

प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं का जनसभा तेजी के साथ जारी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रयागराज, कौशाम्बी और चित्रकूट में सभा को संबोधित किया। प्रयागराज करछना विधानसभा के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा यहां पहुंचकर दिख रहा है कि हर तरफ समाजवादी हवा चल रही है। मंच के चारो तरफ सपा ही सपा दिखाई दे रही है। ये जोश जो नौजवानों का दिखाई दे रहा है तो निश्चित रूप से 2022 में समाजवादी सरकार बनने जा रही है। आज तारीख 22 है और 22 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेंगी।

यूपी का नहीं देश का है सबसे बड़ा चुनाव

अखिलेश यादव ने कहा कि ये चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव है। ये उत्तर प्रदेश का चुनाव नहीं बल्कि देश का चुनाव है। समाजवादी पार्टी ने जो वादा किया है उसे सरकार बनने पर पूरा करेगी। बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में सिर्फ और सिर्फ बेरोजगारी बढ़ी है। भारतीय जनता पार्टी के लोग झूठ बोलते हैं।

यह भी पढ़ें: UP assembly elections 2022: प्रयागराज में गरजे राजा भैया, कहा- अबकी बार आरी से तैयार होगी सीएम की कुर्सी

भाजपा में जितने बड़े है नेता, उतना बड़ा बोलते हैं झूठ

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा में जो छोटे नेता है वो छोटा झूठ बोल रहे हैं। जो बड़े नेता है वह बड़ा झूठ बोलते हैं, और जो सबसे बड़े नेता है वह सबसे बड़ा झूठ बोलते हैं। प्रयागराज की जनता अब मन बना ली है, झूठ बोलने वाले अगर वोट मांगने आये तो उन्हें वोट नहीं झूठ का आईना दिखाना है। भारतीय जनता पार्टी को इस बार लोहे के चना चबाना पड़ेगा। इन्होंने ने कहा था कि किसानों की आय दुगनी होगी, बताओ कहा आय दुगनी हुई। भाजपा सरकार में डीजल, पेट्रोल, सरसों तेल और गैस महंगा हो गया है। समाजवादी सरकार बनेगी तो युवाओं को रोजगार और बेहतर शिक्षा मिलेगी और महंगाई कम होगी।

यह भी पढ़ें: https://twitter.com/samajwadiparty/status/1496041597079027713

11 लाख खाली पद होंगे पूरे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग में जितनी भर्तियां खाली है वह सभी भर्ती समाजवादी सरकार फूल होगी। यूपी में 11 लाख पद खाली है अगर समाजवादी सरकार बनेगी 11 लाख पद भरें जाएंगे। समाजवादी सरकार बनेगी फौज और पुलिस में भर्ती निकलेगी। युवाओं बेहतर शिक्षा के साथ ही रोजगार मिलेगा।

यह भी पढ़ें: UP assembly elections 2022: सपा को मोहरे के रूप में मेरी बड़ी बहन मिल गयी है- अनुप्रिया पटेल

बाबा मुख्यमंत्री सिर्फ नाम बदलते है

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री सिर्फ नाम बदलते है। जो दूसरे का नाम बदलते थे, अब उनका नाम बाबा बुलडोजर रख दिया गया है। हमारे बुलडोजर बाबा कमाल के हैं वह गर्मी निकलने की बात करते हैं और 27 को यहां के लोग अब उनका दम निकाल देंगे। उत्तर प्रदेश को खुशहाली की ओर ले जाने का काम समाजवादी सरकार करेगी। सरकार बनेंगी तो यूपी की अर्थव्यवस्था ठीक करने का काम करेंगे।

300 यूनिट बिजली फ्री

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सपा सरकार बनेगी तो सभी को 300 यूनिट बिजली फ़्री मिलेगी।किसानों की सिंचाई बिल पूरा माफ होगा। जब से समाजवादी पार्टी ने 300 यूनिट फ्री बिलजी देने की बात कही है तब से भाजपाइयों की बिजली गुल हो गई है। समाजवादी सरकार ने जो वादा किया है उसे पूरा करेगी। महिलाओं को जो समाजवादी सरकार में पेंशन मिलता था अब वह बढ़कर 1500 महीना और साल में 18 हजार महीना मिलेगा।