30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्तार अतीक के बाद माफिया दिलीप मिश्रा की करोड़ों रुपये मूल्य की 12 सम्पत्तियां होंगी कुर्क

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर हमले के आरोपी माफिया दिलीप मिश्रा की करोड़ाें रुपये मूल्य की सम्पत्ति कुर्क की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Dilip Mishra

दिलीप मिश्रा

प्रयागराज. यूपी पुलिस बाहुबली मुख्तार अंसारी और पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के बाद एक और माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद की सम्पत्तियां कुर्क करने के बाद अब चाका के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख माफिया दिलीप मिश्रा की करोड़ों रुपये मूल्य की दर्जन भर सम्पत्तियां कुर्क करने जा रही है। जिलाधिकारी भानुचंद गोस्वामी ने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर उसकी दर्जन भर सम्पत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है। इतना ही नहीं पुलिस को निर्देशित किया गया हे कि आदेश का पालन करते हुए अपनी आख्या भी 18 सितम्बर तक प्रशासन को सौंपें।

दिलीप मिश्रा प्रयागराज के चाका के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख रहे हैं। पुलिस ने शिकंजा कसते हुए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर हमले के आरोपी और करीब चार दर्जन मुकदमों में आरोपी दिलीप मिश्रा का गैंग का गैंग चार्ट तैयार कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। इस कार्रवाई को और आगे बढ़ाते हुए अब पुलिस प्रशासन उसकी सम्पत्ति कुर्क करने की तैयारी में है।


जिलाधिकारी के आदेश पर उसकी दर्जन भर सम्पत्तियां कुर्क की जानी हैंं। इनमें करछना के पुरा पाण्डेय गांव स्थित चार शिक्षण संस्थान, जिसकी प्रबंधक दिलीप मिश्रा की पत्नी हैं, शामिल है। इसमें एक तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान और अन्य शिक्षण सस्थान हैं। जो दर्जन भर सम्पत्तियां कुर्क की जानी हैं, उसमें 10 दिलीप मिश्रा की पत्नी और बाकी दो रिश्तेदारों के नाम हैं। ज्यादातर सम्पत्तियां पुरा पाण्डेय परगना अरैल की हैं, जहां सात सम्पत्तियां बतायी जा रही हैं। इसके अलावा मुंगारी, देवरख, लवायन कलां और महुआरी आदि क्षेत्र की सम्पत्तियां भी कुर्क की जाएंगी। इसके लिये औद्योगिक थानाक्षेत्र प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है।