18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP Rain: यूपी में मौसम का बदला मिजाज़, 16 से 18 जून को 51 जिलों में भारी बारिश, दस्तक देगा मॉनसून!

उत्तर प्रदेश में मौसम ने पूरी तरह से करवट बदला है। दो दिन पहले तक पड़ने वाली भीषण गर्मी से बारिश ने काफी राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में प्रदेश के दर्जनों जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में तपती गर्मी से जूझ रहे लोगों को रविवार और सोमवार को बड़ी राहत मिली, जब कई जिलों में झमाझम नहीं तो हल्की फुहारें जरूर पड़ीं। इस बारिश को मौसम विभाग ने प्री-मॉनसूनी संकेत बताया है। इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को IMD ने राज्य के 51 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

सोमवार को गर्मी से मिली राहत

पिछले कुछ हफ्तों से यूपी में भीषण गर्मी का कहर जारी था। लेकिन रविवार और सोमवार को अचानक बदले मौसम ने लोगों को राहत दी। कई जिलों में हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही ने न केवल तापमान गिराया, बल्कि लोगों के चेहरों पर भी मुस्कान ला दी।

अगले इन दिनों में होगी बारिश

आईएमडी की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, 16 जून से 18 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज़ से लेकर हल्की बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने सोमवार को 51 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी बारिश और गरज-चमक की संभावनाओं को लेकर दी गई है।

किन जिलों में रहेगा अलर्ट?

येलो अलर्ट वाले जिलों में लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर, मथुरा, आगरा, झांसी, गोरखपुर, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, उन्नाव, मुज़फ्फरनगर, अलीगढ़, बरेली, बदायूं, औरैया समेत पूर्वी से पश्चिमी यूपी तक के कई जिले शामिल हैं।

मॉनसून की एंट्री की उलटी गिनती शुरू

मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जून के आसपास मॉनसून बिहार से होते हुए उत्तर प्रदेश में दस्तक देगा। इसके बाद राज्य के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है, जो लंबे समय से गर्मी झेल रहे लोगों के लिए राहत का तोहफा लेकर आएगी।

उत्तर प्रदेश में मौसम अब बदलने को तैयार है। अगले कुछ दिन न केवल बारिश के रंग में भीगेंगे, बल्कि मॉनसून की सौगात भी ला सकते हैं। किसान, आम नागरिक सबकी निगाहें अब बस आसमान की ओर हैं।