23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, जिलाधिकारियों को जारी हुए सख्त निर्देश, इन्हें दोपहर में मिलेगा आराम

UP Schools Timing Revised: राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव पी. गुरुप्रसाद ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में प्रातः कालीन सत्र की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

less than 1 minute read
Google source verification
up school

UP Schools Timing Revised: गर्मी बढ़ने के मद्देनजर विद्यार्थियों को हीटवेव से बचाने के लिए स्कूलों के समय में बदलाव किया जाएगा। राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव पी. गुरुप्रसाद ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में प्रातः कालीन सत्र की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारियों को जारी हुए सख्त निर्देश

गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने जिलाधिकारियों को आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में गर्मी के प्रभाव को देखते हुए, उन्होंने टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और उनकी निगरानी के लिए जीपीएस ट्रैकर डिवाइस का उपयोग करने के निर्देश भी जारी किए।

यह भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड पर गरजे CM Yogi, दिया ये बड़ा बयान, कहा- अबे! ये वक्फ बोर्ड…

गर्मी और लू से बचाव के लिए तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश

राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव पी. गुरुप्रसाद ने जिलाधिकारियों को गर्मी और लू से बचाव के लिए व्यापक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आम नागरिकों को हीटवेव से बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ प्रमुख मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल व्यवस्था कराने पर जोर दिया है।

इसके अलावा, बिजली और पानी की आपूर्ति की नियमित निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिलाधिकारियों को मौसम विभाग की पूर्व चेतावनियों को लेकर सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है। अस्पतालों में गर्मी और लू से होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।