
UPSC Topper shakti dubey: UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दुबे आज वंदे भारत एक्सप्रेस से अपने गृह नगर प्रयागराज लौट रही हैं। परिणाम घोषित होने के बाद से ही वह दिल्ली में थीं, लेकिन अब बुधवार को दोपहर उनका नैनी स्थित घर लौटना तय है। जैसे ही यह खबर फैली कि शक्ति दुबे आज घर आ रही हैं, पूरे सोमेश्वर मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके स्वागत की तैयारियों में न केवल परिवार बल्कि रिश्तेदार और पड़ोसी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
घर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाने की तैयारी है। गेट पर ‘Welcome IAS Topper Shakti Dubey’ का बोर्ड लगाया जाएगा। स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी से उनका स्वागत करने की योजना बनाई है। मोहल्ले के छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी शक्ति के इंतजार में उत्साहित हैं।
पत्रिका से खास बातचीत में शक्ति दुबे ने कहा, "यह सफलता सिर्फ मेरी नहीं है, मेरे माता-पिता, गुरुजन और इस मोहल्ले की भी है, जिन्होंने हमेशा मुझे सकारात्मक माहौल और सहयोग दिया।" उन्होंने यह भी बताया कि वे वंदे भारत से दोपहर बाद प्रयागराज पहुंचेंगी।
शक्ति की सफलता ने न केवल प्रयागराज को गौरवान्वित किया है, बल्कि उन युवाओं के लिए एक नई उम्मीद जगाई है जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देख रहे हैं। आज पूरा प्रयागराज शक्ति के स्वागत को तैयार है, जैसे अपने किसी परिवारजन को सम्मानित करने जा रहा हो।
Published on:
23 Apr 2025 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
