22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rain: उत्तर प्रदेश में मौसम ने फिर ली करवट, बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं बदलेंगी मिजाज

UP Rain: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते दो-तीन दिनों तक तेज धूप और भीषण गर्मी के बाद रविवार को पूरे प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिला। आइए आपको बताते हैं क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी।

2 min read
Google source verification
UP Weather

UP Rain: उत्तर प्रदेश में आज हल्के बादल छाने के साथ ही कई जिलों में बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आई।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी  

शनिवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को मौसम में हल्का बदलाव हुआ और कई हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।  

मार्च के पहले पखवाड़े में गर्मी का असर  

मार्च के पहले पखवाड़े में उत्तर प्रदेश में अप्रत्याशित गर्मी देखने को मिली। दिन में चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि, दूसरे पखवाड़े की शुरुआत में ही मौसम ने करवट बदली, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली।  

यह भी पढ़ें: अच्छे नंबरों से पास कराने का झांसा देकर दर्जनों छात्राओं से किया रेप, प्रोफेसर पर यौन शोषण के कई गंभीर आरोप

आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान  

मौसम विभाग के मुताबिक, 17 से 20 मार्च तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वा हवाएं फिर से मौसम में बदलाव ला सकती हैं। वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 21 और 22 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, बलिया और वाराणसी में बूंदाबांदी होने की संभावना है। 24 मार्च से फिर से तापमान बढ़ने लगेगा और महीने के अंत तक लू जैसे हालात बन सकते हैं।  

बारिश से किसान चिंतित  

रविवार सुबह हुई बूंदाबांदी से किसानों की चिंता बढ़ गई। खेतों और खलिहानों में रखी सरसों, मटर और गेहूं की फसल को सुरक्षित करने के लिए किसान तेजी से उपाय करने लगे। अमेठी, जगदीशपुर, मुसाफिरखाना और गौरीगंज सहित कई क्षेत्रों में बारिश का असर देखने को मिला। किसानों का कहना है कि अगर बारिश तेज हुई तो सरसों और मटर की फसल को भारी नुकसान हो सकता है। वहीं, तेज हवा चलने से गेहूं और अरहर की फसल भी प्रभावित हो सकती है।  


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग

मौसम समाचार