18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम, अगले 24 घंटे भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटों के भीतर प्रदेश में आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

Heavy Rain Alert
Heavy Rain Alert

UP Weather: उत्तर प्रदेश के लोग इन दिनों भीषण गर्मी और लू का सामना कर रहे हैं, लेकिन अब राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटों के भीतर प्रदेश में आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

12 जून से बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश या हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 12 जून से पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं आंधी और बारिश की संभावना है। यह बदला हुआ मौसम 16 जून तक बना रह सकता है। इस दौरान आंधी और हल्की बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

तेज गर्मी से परेशान हैं लोग

मंगलवार को प्रदेश के ज़्यादातर इलाकों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। झांसी और आगरा में पारा 45 डिग्री को पार कर गया। दिन भर गर्म हवाएं और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। दोपहर 11 बजे के बाद से ही सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है, जिससे व्यापार और आम जनजीवन पर असर पड़ा है।

गर्मी के कारण बिजली की मांग 30,000 मेगावाट से ज्यादा हो गई है, जिससे कई जगहों पर बिजली की समस्या भी देखने को मिल रही है। लोग पंखे और हाथ से झलने वाले पंखों का सहारा ले रहे हैं। देर रात तक गर्मी का असर महसूस किया जा रहा है।