
चलती ट्रेन के सामने अपने नाबालिग बेटे के साथ कूद गई महिला। फोटो सोर्स-ai
Prayagraj News: प्रयागराज में एक महिला ने अपने नाबालिग बेटे के साथ आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने नाबालिग बेटे के साथ गुरुवार को सघनगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। दोनों मृतकों की पहचान अभी भी अज्ञात है।
सोरांव पुलिस की एक टीम फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि महिला अपने बेटे के साथ रेलवे ट्रैक के पास टहल रही थी। जैसे ही उसने ट्रेन को आते देखा, दोनों अचानक उसके सामने कूद गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं एक अन्य मामले में, पुलिस ने कहा कि निर्मला नाम की 60 साल की महिला और उसकी लगभग 30 साल की बेटी ने बुधवार देर रात लालूडीह गांव में जहरीला पदार्थ मिला हुआ भोजन खाने के बाद कथित तौर पर अपनी जान दे दी। इस पीछे पुराना पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। दोनों मामलों की जांच में पुलिस की टीम जुट गई है।
Published on:
22 Aug 2025 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
