18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम विरोधी पोस्ट करने और माफी मांगने पर बोले क्रिकेटर यश दयाल, ना मैंने पोस्ट की ना माफी मांगी

Yash dayal: यश दयाल के सोशल मीडिया से लव जिहाद से जुड़ी एक पोस्ट काफी चर्चा में है।

2 min read
Google source verification
Yash Dayal

यश दयाल ने अपना अकाउंट हैक होने की बात कही है।

Yash dayal: क्रिकेटर यश दयाल के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट सोमवार को शेयर की गई। इसमें कथित लव जिहाद के बारे में बताते हुए कहा गया कि मुस्लिम लड़के हिन्दू लड़कियों से प्यार का नाटक करते हैं और फिर उनका कत्ल कर देते हैं। पोस्ट के वायरल होने के बाद इसे डिलीट करते हुए यश के इंस्टा से ऐसा करने के लिए माफी मांग ली गई। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले और प्रयागराज के रहने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल ने अब बताया है कि दोनों ही काम उन्होंने नहीं किए हैं।

यश दयाल ने साफ किया है कि उन्होंने कोई माफी नहीं मांगी है। माफी मांगने वाला भी वही है, जिसने ये पोस्ट की। दोनों ही पोस्ट किसी ने उनका अकाउंट हैक करके की हैं। यश दयाल ने एक बयान में कहा कि ये दोनों पोस्ट उन्होंने की ही नहीं है। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक करके ये दोनों स्टोरी पोस्ट की हैं।

यश दयाल के अकाउंट से की गई दोनों पोस्ट IMAGE CREDIT:


दयाल के अकाउंट से हुईं दो पोस्ट
सोमवार सुबह यश दयाल के इंस्टाग्राम हैंडल से एक कार्टून शेयर किया गया। इसमें दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड को दिखाते हुए कहा गया कि मुस्लिम लड़के दर्जनों हिन्दू लड़कियों की जान ले चुके हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे मुस्लिम विरोधी बताते हुए यश दयाल की आलोचना की।

कुछ घंटे बाद यश दयाल के इंस्टाग्राम से ये स्टोरी डिलीट कर दी गई और लिखा गया कि मैं उस स्टोरी के लिए माफी मांगना चाहता हूं जो गलती से शेयर हो गई थी। अब यश ने कहा है कि ये दोनों ही स्टोरी उन्होंने नहीं लगाई हैं।

यह भी पढ़ें: अतीक गैंग के अब्दुल कवि को उसके घर लेकर पहुंची पुलिस, बताई जगह पर हुई खुदाई तो उड़ गए होश