
बाहुबली अतीक अहमद के बाद अब भाई अशरफ की 150 बीघा जमीन पर चला योगी का बुलडोजर, जानिए वजह
प्रयागराज: यूपी में दूसरी बार योगी सरकार बनते ही बाहुबलियों पर फिर से शिकंजा कसता जा रहा है। बाहुबली द्वारा अवैध कब्जा की गई जमीन को खाली कराने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में प्रयागराज-कौशाम्बी जिले की सीमा पर रावतपुर गांव में पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ के द्वारा 150 बीघा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग कराई जा रही थी। जमीन का लेआउट प्लान स्वीकृत नहीं कराया गया था। इसीलिए अब उन जमीनों को खाली कराया गया।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कौशाम्बी जिले की सीमा पर रावतपुर गांव में पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ के द्वारा 150 बीघा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग कराई जा रही थी। इसका लेआउट प्लान स्वीकृत नहीं कराया गया था। पीडीए ने इसके लिए नोटिस भी जारी किया था लेकिन ले आउट के लिए कोई आवेदन नहीं आने पर बुलडोजर से सारी प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।
पूर्व विधायक अशरफ की जमीन पर चला बुलडोजर
प्रयागराज विकास प्राधिकरण एक्शन के मोड में आ गया है। शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ पीडीए की ओर से लगातार चल रही कार्रवाई में रविवार को छुट्टी के दिन भी कार्रवाई का क्रम जारी रहा। पूर्व विधायक व बाहुबली सांसद रहे अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ के 150 बीघे जमीन पर हुई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ पीडीए अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए प्लाट खाली कराया।
लगातार जारी है कार्रवाई
प्रयागराज में लगातार प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई जारी है। अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ कार्रवाई में रविवार की दोपहर पीडीए के अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ धूमनगंज क्षेत्र में पहुंचे। पीडीए टीम ने सबसे पहले नसीरपुर सीलना में अचला इंन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के केशव सिंह द्वारा 25 बीघे जमीन पर चल रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
Published on:
04 Apr 2022 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
