
UP News: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस के संस्थापक डॉ. सोने लाल पटेल की आज 14वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर भी उनका परिवार एक नहीं हो सका। पार्टी की मुखिया अनुप्रिया पटेल ने जहां प्रतापगढ़ में बड़ी रैली की, वहीं दूसरे नंबर की बेटी और समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने लखनऊ में अपने पिता को नमन किया। इतना ही नहीं घर की महाभारत अब मीडिया के जरिए सड़क पर आ गई है।
पल्लवी पटेल ने प्रतापगढ़ में बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी छोटी बहन अनुप्रिया पटेल पर निशाना साधा। उन्होंने पिता की सड़क हादसे में हुई मौत पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की। साथ ही अपनी छोटी बहन अनुप्रिया पटेल को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। पल्लवी पटेल ने बहन अनुप्रिया पटेल को सत्ता की मलाई चाटने वाला और पिता की मौत का सौदागर करार दिया।
पल्लवी पटेल के आरोपों पर अनुप्रिया पटेल ने साधी चुप्पी
अनुप्रिया पटेल और उनके पति और यूपी के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सपा विधायक पल्लवी पटेल के साधे गए निशाने पर भी चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन पल्लवी पटेल के खिलाफ अब उनकी सबसे छोटी बहन अमन पटेल खुलकर सामने आ गई हैं। अमन पटेल ने आज पहली बार मीडिया के सामने आकर पिता की मौत पर हो रही सियासत को लेकर अपना दर्द बयां किया। साथ ही दूसरी नंबर की बहन पल्लवी पटेल की मंशा पर सवाल उठाए।
प्रयागराज में मीडिया के सामने पहली बार आईं अमन पटेल ने कहा कि दूसरी नंबर की बहन पल्लवी पटेल की ओर से की गई बयानबाजी से वह न सिर्फ हैरान हैं, बल्कि दुखी भी हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी की नेता व विधायक हैं। एक बेटी के तौर पर अगर वह कुछ भी कहती तो शायद पल्लवी की बयानबाजी बुरी न लगती। अमन पटेल ने आरोप लगाया कि 'पल्लवी पटेल उनके और अपने पिता की मौत पर भी राजनीतिक रोटियां सेंकने से बाज नहीं आ रही हैं। वह पिता की मौत का भी सियासी फायदा लेने की फिराक में है। इसी वजह से उन्होंने अपनी बहन व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को पिता की मौत का सौदागर बताया है।'
पल्लवी पर अमन पटेल का आरोप
अमन पटेल ने सवाल खड़ा किया है कि पल्लवी पटेल को अगर पिताजी की मौत को लेकर कोई संशय था तो वह इतने सालों तक चुप क्यों रहीं। समाजवादी पार्टी से विधायक बनने के बाद ही वह मौत की सीबीआई जांच की मांग क्यों करने लगीं। अमन पटेल ने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी दो बड़ी बहनों पल्लवी व पारुल ने परिवार की संपत्ति को हड़प लिया है। घर की संपत्ति में यह दोनों बहनें उन्हें वह तीसरे नंबर की बहन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को हिस्सा नहीं देना चाहती इसीलिए सोची समझी साजिश के तहत इस तरह की ओछी बयानबाजी कर रही हैं। उनके मुताबिक पूरा मामला करोड़ों की प्रॉपर्टी पर काबिज होने का है। अमन पटेल ने कहा है कि अपने हक की लड़ाई वह हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगी।
Updated on:
17 Oct 2023 06:36 pm
Published on:
17 Oct 2023 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
