
Pune Paneer
इस समय पूरे देश में गणेशोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है। चूंकि कोरोना महामारी के लगभग दो साल बाद इस साल गणेशोत्सव मनाया जा रहा है, इसलिए इस साल के गणेशोत्सव का उत्साह कुछ और ही है। ऐसे में मिठाई और खाद्यान्न की दुकानों पर खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है। लेकिन इस त्योहारी मौसम में कई जगहों पर मिलावटी भोजन उपभोक्ताओं को बेचा जाता है। इसको लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन अलर्ट हो गया है। एफडीए ने पुणे में नकली पनीर की फैक्ट्रियों में छापेमारी कर सारा स्टॉक जब्त कर लिया है।
पुणे में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर खाने में मिलावट का मामला सामने आया है। नकली पनीर फैक्ट्रियों पर छापेमारी में 899 किलो नकली पनीर का स्टॉक जब्त किया गया है। महाराष्ट्र में त्योहार के दिन शुरू चल रहे हैं। इस दौरान भारी मात्रा में मिलावट होने की संभावना है। इसलिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन अलर्ट हो गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने पुणे के हवेली तालुक के मंजी खुर्द में एक नकली पनीर फैक्ट्री मेआरएस डेयरी पर छापा मारा है। यह भी पढ़ें: Pune News: गणेशोत्सव के दौरान मोबाइल चोरी करने वाले महिला गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने ऐसे किया 4 लोगों को गिरफ्तार
बता दें कि इस छापेमारी में लगभग 2 लाख के 899 किलो नकली पनीर का स्टॉक जब्त किया गया है। संभावना है कि त्योहारी सीजन में घटिया किस्म की खाद्य सामग्री उपभोक्ताओं को धोखा देकर बेची जाएगी। नागरिकों से अपील है कि अगर उन्हें ऐसी कोई बात आती है तो वे खाद्य एवं औषधि प्रशासन के टोल फ्री नंबर पर तुरंत संपर्क करें।
पुणे स्थित इस फैक्ट्री में छापेमारी कर 1 लाख 97 हजार 780 रुपये कीमत का 899 किलो नकली पनीर जब्त किया गया है। इसके साथ ही 2 लाख 19 हजार 600 रुपये कीमत के 549 स्किम्ड मिल्क पाउडर और 4 लाख रुपये के नकली पनीर बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य विकल्प भी जब्त किए गए हैं। पनीर एक खराब होने वाली वस्तु है, इसलिए जब्त किए गए स्टॉक को खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया जाएगा। साथ ही इस स्टॉक के नमूने आगे की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
इस दौरान फेस्टिवल सीजन में उपभोक्ताओं को ठगने के लिए नकली और मिलावटी उत्पाद उपभोक्ताओं को बेचे जाते हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पुणे संभाग के संयुक्त आयुक्त संजय नारागुडे ने लोगों से अपील की है कि अगर आपको भी ऐसी बात की भनक लगे तो तुरंत खाद्य एवं औषधि प्रशासन को सूचित करें। इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। टोल फ्री नंबर 1800222365 पर शिकायत कर सकते है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
Updated on:
06 Sept 2022 05:55 pm
Published on:
06 Sept 2022 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allपुणे
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
