पुणे में स्टाफ ने अपने ही मालिक पर किया जानलेवा हमला, सामने आई चौंकाने वाली वजह
पुणेPublished: Dec 02, 2022 08:48:57 pm
महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। पुणे में एक स्टाफ ने अपने ही गैराज मालिक पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया है। मालिक ने स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया था, जिससे स्टाफ नाराज था। उसने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर गैराज मालिक पर हमला कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


Arrest
महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। पुणे में एक स्टाफ ने नौकरी से निकाले जाने के बाद अपने ही मालिक पर हमला कर दिया है। ये घटना माली माला में पुणे-सोलापुर राजमार्ग की है, यहां एक गैराज में काम करने वाले स्टाफ ने नौकरी से निकाले जाने के बाद गैराज मालिक पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ लोनी कलभोर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया था।