31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता कुलकर्णी मेरी पत्नी नहीं हैं- विक्की गोस्वामी

कसम खाकर कह रहा हूं ममता मेरी बीवी नहीं है- विक्की गोस्वामी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

May 02, 2016

mamta kulkarni

mamta kulkarni

मुंबई। अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के कथित पति और ड्रग्स डीलिंग के आरोप में फंसे विजयगिरि आनंदगिरि गोस्वामी उर्फ विक्की गोस्वामी ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। विक्की गोस्वामी ने पहली बार मीडिया से बातचीत की और कहा कि ड्रग्स डीलिंग उसका कोई संपर्क नहीं है। अपने ऊपर लगे आरोपों की सफाई देते हुए विक्की ने बताया कि ममता उसकी बीवी नहीं है और न ही उसकी लिव-इन-पार्टनर हैं। विक्की ने खुद को गोल्ड कारोबारी बताया। विक्की ने कहा कि मैं तो गोल्ड का कारोबार करता हूं, मेरा ड्रग्स के धंधे से कोई लेना देना नहीं। विक्की ने बताया कि मुझे गोल्ड के बिजनेस के लिए लाइसेंस मिला है, जिसके बाद से पुलिस मुझे ड्रग्स के धंधे में फंसाने पर लग गई। विक्की ने सवाल उठाया है कि खादान से कच्चा सोना निकलेगा या ड्रग्स?

हर मुसीबत में मेरे साथ रहीं ममता
विक्की ने कहा कि ममता कुलकर्णी एक सेलीब्रिटी हैं और हर कोई उसकी लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश में लगा हुआ है। विक्की ने साफ किया कि ममता उनकी पत्नी नहीं हैं, वे सिर्फ मेरी शुभचिंतक हैं और मैं जब भी मुसीबत में रहा हूं, वे हमेशा मेरे साथ खड़ी रही हैं। विक्की ने ममता कुलकर्णी की तारीफ में कहा कि जो लोग उस पर सवाल उठा रहे हैं, वे लोग ममता की आत्मा को नहीं जानते। विक्की ने कहा कि हर समय लोग मुझे ममता का पति कहते रहते हैं, मैं कसम खाता हूं कि मैंने कभी उससे शादी नहीं की।

ये भी पढ़ें

image