11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुणे रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, एक्सप्रेस ट्रेनें रुकी, जांच में जुटी पुलिस

Pune Station Bomb Threat: पुलिस ने व्यस्त रेलवे स्टेशन पुणे की सुरक्षा कड़ी कर दी है और सभी की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। साथ ही रेल प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

2 min read
Google source verification

पुणे

image

Dinesh Dubey

Jan 14, 2023

pune_station_bomb_threat.jpg

पुणे रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

Pune Junction Bomb Threat: महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर पुणे रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसलिए हड़कंप मच गया है। लिहाजा पुलिस और रेलवे पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए स्टेशन परीसर की अच्छी तरह से जांच की। इस दौरान एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रोक दिया गया। हालांकि तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा कॉल आने के बाद डॉग स्कॉड को बुलाया गया और पुणे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। इसलिए यात्रियों में दहशत फैल गई। यात्री भी सूझबूझ दिखाते हुए तब तक के लिए स्टेशन परिसर से दूर खड़े हुए। हालांकि इस पूरी घटना से इलाके में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: मध्य रेलवे ने कोल्हापुर आने वाली इस ट्रेन का परिचालन किया बंद, जानिए वजह

अधिकारियों के अनुसार, बीती रात एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर पुणे रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देने की धमकी दी। इस धमकी के मिलने पर रेलवे पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। तत्काल पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके का मुआयना करना शुरू किया। पुलिस ने स्टेशन को खाली करवाया। यात्रियों को जब पता चला कि रेलवे स्टेशन पर बम होने की जानकारी मिली है तो यात्रियों में भी हड़कंप मच गया।

उसके बाद देर रात रेलवे पुलिस की डॉग स्कॉड टीम ने सभी प्लेटफॉर्म, रेलवे ट्रैक, प्लेटफॉर्म के एक-एक कमरे और एक्सप्रेस ट्रेनों का मुआयना किया। हालांकि पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। उसके बाद पुलिस ने यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर जाने की अनुमति दी।

साथ ही रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा यात्रियों से कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आने पर इसकी जानकारी देने की अपील की है। पुलिस कमिश्नर ने जिले की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

इस बीच धमकी भरा फोन किसने और कहां से किया था, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। हालांकि पुलिस ने व्यस्त रेलवे स्टेशन की सुरक्षा कड़ी कर दी है और सभी की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। साथ ही रेल प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।