
Bhimashankar Jyotirlinga
महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित ‘भीमाशंकर’ मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में छठा ज्योतिर्लिंग है। इस ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने के लिए यहां आने वाले भक्तों की भारी भीड़ हमेशा लगी रहती है। वहीं अगस्त महीने में भीमाशंकर के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है। इन भक्तों के सफर को और आसान बनाने के लिए पीएमपीएमएल की ओर से विशेष बस सेवा शुरू होने जा रही है। भक्तों की सुविधा के लिए पीएमपीएमएल ने अगस्त महीने के हर रविवार और सोमवार को भीमाशंकर में पार्किंग स्थल से भीमाशंकर मंदिर तक 24 घंटे बस सेवा प्रदान की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि इस शटल सेवा के लिए पीएमपीएमएल की तरफ से डीजल पर चलने वाली 12 मिडी बसें मौजूद रहेगी। ये सभी बसें 7-8 अगस्त, 14-15 व 16 अगस्त और 21-22 अगस्त (हर रविवार और सोमवार) को यह शटल बस सेवा भक्तों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। यह भी पढ़ें: Maharashtra Cabinet Expansion: शिंदे सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार फिर टला, सामने आई ये बड़ी वजह
बता दें कि अधिकारियों के मुताबिक, 14,15 के अलावा 16 अगस्त को भी छुट्टी है, इसलिए तीन दिन लगातार बसों की सर्विस जारी रहेगी। इन बसों को निगडी डिपो से सावन महीने के हर रविवार को सुबह करीब 4 बजे रवाना किया जाएगा। ये सभी दो दिनों तक लगातार चलने के बाद सोमवार रात 12 बजे वापस निगडी डिपो में लौट आएंगी।
इस दौरान इन सभी मिडी बसों को जरूरी टेक्निकल सपोर्ट के लिए वहां पर स्टॉफ को भी तैनात किया जाएगा। ये स्टॉफ मेंटेनेंस वैन के साथ वहां मौजूद रहेंगे, जिससे किसी भी प्रकार को कोई दिक्कत ना हो। वहीं इन बसों को डीजल भीमाशंकर स्थित सर्विस वैन से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा पुणे जिले में हर यात्रा के लिए पीएमपीएमएल द्वारा विशेष सेवा प्रदान की जाती है। सावन महीने में अगर भक्तों की ज्यादा भीड़ हुई तो जरूरत के हिसाब से बसों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जा सकती है।
Updated on:
04 Aug 2022 10:53 pm
Published on:
04 Aug 2022 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allपुणे
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
