
पुणे स्टेशन पर एक यात्री की मौत
Pune Railway Sation Stampede: महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन (Pune Railway Station) पर बीती रात को भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने से एक यात्री की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक यात्री पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (Pune-Danapur Express) में चढ़ने की कोशिश में प्लेटफार्म पर गिर पड़ा और कथित तौर पर अन्य यात्रियों द्वारा कुचले जाने पर उसकी मौत हो गई। घटना के समय प्लेटफार्म पर यात्रियों की प्रचंड भीड़ थी। हालांकि, पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन पर भगदड़ की किसी भी घटना से इनकार किया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया 35 वर्षीय मृतक यात्री खांसी की समस्या से पीड़ित था। मृतक के परिजनों ने बताया कि टीबी से पीड़ित था और ट्रेन में चढ़ने से पहले ही वह जोर-जोर से खांसकर गिर पड़ा। अधिकारी ने कहा कि मृतक निर्माण मजदूर था। वह टीबी (Tuberclousis) से पीड़ित था। वह अपने दो दोस्तों के साथ पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (Pune-Danapur Express) में सवार होने की कोशिश कर रहा था। यह भी पढ़े-Tiger Attack: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में खूंखार बाघ का आतंक, 72 घंटों में 2 इंसानों का किया शिकार
इंस्पेक्टर प्रमोद खोपीकर ने कहा, ‘‘शनिवार रात नौ बजे सुरक्षा द्वार से प्लेटफॉर्म नंबर एक में प्रवेश करते समय साजन मांझी खांसने लगा और गिर पड़ा। उसे ससून जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’
दिवाली पर यात्रियों की भीड़ के कारण स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति की अफवाह का खंडन करते हुए खोपीकर ने कहा कि मांझी की मृत्यु मुख्य प्लेटफॉर्म से कम से कम 200 मीटर की दूरी पर हुई है। हालांकि, त्योहारी सीजन के कारण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ थी। पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और भीड़ की आवाजाही को बनाए रखने के लिए अधिकारी स्टेशन पर तैनात हैं।
Published on:
23 Oct 2022 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allपुणे
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
