6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदिति सिंह के बाद कांग्रेस से भाजपा में आए इस बड़े नेता की बेटी की भी शादी तय, रायबरेली में ही लेंगी सात फेरे

23 नवंबर को रायबरेली में विवाह कार्यक्रम है, जिसके लिए जिलेभर में ही करीब 70000 कार्ड बांटे जा चुके हैं।

2 min read
Google source verification
Aditi Singh

Aditi Singh

रायबरोली. राजबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की गुरुवार को शादी है। वहीं उन्हीं के जिले में भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह की बेटी भी सात फेरे लेने वाली है। दिनेश प्रताप की बड़ी पुत्री मालविका की शादी बड़े बिजनेसमैन सूर्यप्रताप सिंह से तय हुई है। 23 नवंबर को रायबरेली में विवाह कार्यक्रम है, जिसके लिए जिलेभर में ही करीब 70000 कार्ड बांटे जा चुके हैं। आपको बता दे कि कभी कांग्रेस के खासमखास रहे दिनेश प्रताप सिंह ने भाजपा में शामिल होकर बीते लोकसभा चुनाव 2019 में सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, हालांकि वे हार गए थे।

ये भी पढ़ें- JNU मामले में अखिलेश यादव का आया बड़ा बयान, कहा- उन्हें निशाना....

बड़े व्यवसाई हैं सूर्यप्रताप सिंह-

दिनेश प्रताप की बड़ी पुत्री मालविका यूं तो दिल्ली में रहती हैं, लेकिन विवाह कार्यक्रम के लिए इन दिनों रायबरेली में ही हैं। वहीं सूर्यप्रताप सिंह अहमदाबाद के रहने वाले हैं। पेशे से वह होटल व्यवसाई है। उनके कई जगह पांच सितारा और सात सितारा होटल हैं।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की शादी तय, 21 नवम्बर को इस विधायक संग लेंगी सात फेरे

पूरे रायबरेली को किया आमंत्रित-
मालविका का शादी के लिए पिता व एमएलसी दिनेश सिंह ने अपने पैतृक गांव का चयन किया है। शादी समारोह रायबरेली से कुछ 25 किलोमीटर दूर हरचंदपुर के नेवाजगंज गांव में होना है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। शादी समारोह काफी भव्य होगा, जिसमें बड़ी संख्या में वीआइपी मेहमनों के आने की उम्मीद है। वहीं मेहमानों के लिए प्लाइवुड के अलग-अलग करीब 50 काटेज बनाए गए हैं। लगभग 10 बीघे में केवल पांडाल, आर्टिफिशियल घरौंदे आदि बनाए जा रहे हैं। गाने बजाने के लिए एक प्रसिद्ध् लोकगायिका को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं जिले भर में करीब 70 हजार परिवारों को आमंत्रित किया गया है।