
उम्र की आधी दहलीज पार कर चुके प्रेमी-प्रेमिका को रायबरेली क्षेत्र के मैनहार में इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया। यह मामला लोगों के बीच में तब आया जब अधेड़ को उसकी पत्नी ने आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। जिसके बाद पत्नी आगबबूला हो गई। गुस्साई पत्नी ने अधेड़ और उसकी प्रेमिका को पेड़ से बांधकर दोनों की जमकर पिटाई की। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
ये है पूरा मामला
जानकरी के मुताबिक, रायबरेली क्षेत्र के मैनहार इलाके का है। यहां रहने वाले एक अधेड़ का गांव की ही रहने वाली 50 साल की महिला से प्रेम प्रसंग बहुत दिनों से चल रहा था। जो चोरी छिपे फल फूल रहा था। अधेड़ की पत्नी के मुताबिक, दोनों का प्रेम प्रसंग भले ही चोरी छिपे था लेकिन गांव के लोगों के बीच में यह चर्चा का विषय तब बन गया, जब अधेड़ व्यक्ति शुक्रवार रात के समय जहां पर जानवर बांधे जाते हैं वहीं पर अपनी खटिया बिछा कर सो रहा था। तभी वहां उसकी प्रेमिका मिलने आ गई। उधर, गांव के ही एक व्यक्ति ने इसकी सूचना अधेड़ की पत्नी को दे दी। फिर क्या था पत्नी ने दोनों को रंगे हाथों आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया।
पुलिस ने तहरीर मिलने पर कही कार्रवाई की बात
पति के इस नजारे को देख पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने तुरंत अपने बड़े बेटे को बुलाया और फिर दोनों ने मिलकर अधेड को पेड़ से बांधकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। यह देख गांव के लोगों की आधी रात में ही भीड़ जमा हो गई। वहीं अधेड़ की पिटाई होता देख उसकी अधेड़ प्रेमिका लोगों से गुहार करती रही कि इन्हें मत मारो लेकिन इसके बाद भी लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा था। बल्कि अधेड़ की पिटाई तब तक चलती रही जब तक की पुलिस नहीं आ गई। इस मामले पर थानाध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर दोनों को थाने लाया आया गया है। लेकिन किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। जैसे ही तहरीर दी जाएगी तुरंत ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
18 Jun 2022 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
