21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परेशान हैं निवेदिता के परिजन, कोर्ट ने सीबीसीआईडी को सौंपी जांच

रायबरेली का मामला, परिजनों ने पांच छात्रों पर लगाये गंभीर आरोप...

2 min read
Google source verification
nivedita kidnapping case

रायबरेली. बीएससी छात्रा को ब्लैकमेल कर वसूली व अपहरण का मामला शासन तक पहुंच गया है। मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद भी शासन के हस्तक्षेप पर प्रकरण की जांच सीबीसीआईडी शाखा इलाहाबाद के सुपुर्द कर दी गयी है। सोमवार को इंस्पेक्टर मसरूर अहमद ने सीजेएम कोर्ट में केस डायरी समेत अन्य अभिलेखों की प्रतियां उपलब्ध कराने व मुल्जिम का बयान लेने के अनुमति दिए जाने की मांग की, जिसे सीजेएम सपना शुक्ला ने स्वीकार कर लिया है।

मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के केएनआई विद्यालय से जुड़ा है। जहां की बीएससी छात्रा निवेदिता सिंह सुबह-सुबह से ही घर से निकल गई थी, तबसे वापस नहीं लौटी। मामले में छात्रा के पिता ने बीते 23 अगस्त की घटना बताते हुए आरोपी गौरव सिंह के खिलाफ अपहरण व ब्लैकमेल कर वसूली के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल प्रथम दृष्ट्या यह मामला नदी में छलांग लगाने के बाद छात्रा के गायब होने की बात सामने आयी। इसके पीछे छात्र गौरव सिंह का अहम रोल बताया गया था।

इन पांच छात्रों पर लगाये गंभीर आरोप
मामले में दरोगा निर्भय सिंह ने जांच कर गौरव सिंह के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया है, लेकिन वह लम्बी तफ्तीश के बाद भी गायब छात्रा की बरामदगी कर पाने या उसके विषय में कोई सुराग लगा पाने में नाकाम रहे। निर्भय सिंह की इस विवेचना से असंतुष्ट निवेदिता के परिजनों ने वर्तमान भाजपा सरकार से अन्य किसी जांच शाखा से प्रकरण की जांच कराने की मांग की थी। इसमें गौरव सिंह के अलावा उसके दोस्त प्रिंस, अविनाश, शिवा तथा पीयूष पांडेय पर भी ब्लैकमेल कर पैसा वसूलने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को बचाते हुए अकेले गौरव को ही जेल भेजने की कार्यवाही की है।

सीजेएम ने स्वीकार की याचिका
गायब छात्रा के परिजनों की मांग पर शासन ने प्रकरण की जांच सीबीसीआईडी शाखा इलाहाबाद के सुपुर्द करने का आदेश जारी किया। सोमवार को प्रकरण की तफ्तीश कर रहे सीबीसीआईडी इंस्पेक्टर मसरूर अहमद ने सीजेएम को अर्जी देकर अग्रेतर विवेचना के लिए कोर्ट में दाखिल केस डायरी व अन्य अभिलेखों की प्रति दिलाए जाने एवं जेल में निरूद्ध मुल्जिम गौरव सिंह का बयान लेने के लिए अनुमति की मांग की, जिसे सीजेएम सपना शुक्ला ने स्वीकार कर लिया है।

पुलिस का बयान
पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद ने बताया कि गहराई से जांचकर मामले में सच्चाई का पता लगाया जाएगा और जो भी इस मामले में दोषी होंगे उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

परिजनों की अपील
छात्रा के परिजनों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर मेरी बेटी के बारे में कोई सूचना मिले तो इन नंबर्स पर कॉल करें। ये हैं मोबाइल नंबर- 7007472793/9161400702।