रायबरेली . बढ़ती महंगाई के बीच बढ़े गैस के दाम को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की महिला जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया गया। सैकड़ों महिलाओं ने कॉग्रेस कार्यालय से नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि लगातार जनता महंगाई से जूझ रही है। वहीं एक बार फिर मोदी सरकार ने घरेलू गैस के दामों में 144 व कामर्सियल में 230 रुपये की बढ़ोतरी कर गरीबों के चूल्हे को ठंडा कर दिया। दोपहर बाद जिला कांग्रेस कमेटी महिला जिला अध्यक्ष शैलजा सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं कांग्रेस कार्यालय में एकत्र होकर रोड पर हल्ला बोल करते हुए जमकर नारेबाजी की।