
डीएनए टेस्ट से खुलेगा राज
भदोखर थाना क्षेत्र के शारदा नहर के पास झाड़ियों में लगभग एक माह पूर्व एक किशोरी का शव बरामद हुआ था, उस शव को लेकर अब दो दावेदार सामने आ गए है। डीएम के आदेश पर शव को एक माह बाद कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम और डीएनए जांच के लिए भेजा गया है।दरअसल रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास शारदा नहर की पटरी की झाड़ियां में बीती 16 सितंबर को अज्ञात किशोरी का शव मिला था।
लोधवरी निवासी उदय प्रताप मिश्र की 12 वर्षीय बेटी लक्ष्मी उर्फ बिट्टू की हत्या कर शव फेंका गया था।इसमें दरोगा समेत पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया था। कई दिन बाद इसी क्षेत्र की पोठई गांव निवासी कलावती पुलिस के पास पहुंची और बताया की झाड़ियां में मिली लाश उसकी बेटी अर्पिता की है।
कलावती ने बताया की बेटी को सांप ने डस लिया था मौत होने पर झाड़ियां में शव फेंक दिया था।शव के दो दावेदार आने के बाद डीएम की अनुमति ली गई। एसडीएम अभिषेक वर्मा ने किशोरी के शव को गंगा के किनारे शमशान घाट डलमऊ से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और डीएनए जांच भी करवाई जाएगी।
Published on:
24 Oct 2023 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
