
रायबरेली में सीएम के नाम खून से लिखा गया पत्र
Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों ने सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा में 5 साल की छूट देने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। सोमवार को रायबरेली के जिलाधिकारी को सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से सौंपे गए खून से लिखे पत्र में EWS अभ्यर्थियों ने अपनी मांगें उठाई हैं। इससे पहले वाराणसी जिले में दो मुस्लिम महिलाओं ने सीएम योगी को अपने खून से पत्र लिखा था। अपने खून से लिखे गए पत्र द्वारा वो सीएम योगी से इंसाफ की गुहार लगा रही थी। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने अपने ऊपर हुए उत्पीड़न और पुलिस की कार्रवाई की हकीकत बयान की थी।
करणी सेना के समर्थन में युवाओं के एक दल ने डीएम को पत्र सौंपा। इसमें केंद्र और राज्य सरकार की नौकरियों में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में पांच साल की छूट देने की मांग की है। करणी सेना के पदाधिकारियों की मौजूदगी में युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पत्र दिया।
डीएम माला श्रीवास्तव से अनुरोध किया गया है कि सीएम के पास पत्र पहुंचाकर सामान्य वर्ग के EWS अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाए। वहीं चेतावनी दी गई है कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।
Published on:
31 Jul 2023 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
