
न्यू फरक्का एक्सप्रेस हुई डिरेल, इंजन समेत पांच बोगियां पटरी से उतरीं
रायबरेली. रायबरेली में नई दिल्ली से चल कर मालदा टाउन जाने वाली न्यू फरक्का एक्सप्रेस डिरेल हो गई। इस हादसे में ट्रेन के इंजन सहित पांच बोगियां पटरी से उतर गई हैं। इस ट्रेन हादसे में 4 लोगों की मौत बताई जा रही है जिसमें दो बच्चों समेत एक महिला और एक व्यक्ति की मौत हुई हैं व कई लोग हुए घायल हुए हैं। अभी यात्रियों की मौत की का बढ़ सकता हैं। हादसे से स्टेशन व आस पास अफरा-तफरी का माहौल छाया हुआ है। घटना स्थल पर स्थानीय लोग और हरचंदपुर स्टेशन के पास स्टाफ मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन हरचंदपुर के आउटर के पास डीरेल हुई है।
रेस्क्यू कार्य जारी
स्थानीय लोगों व स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा रेस्क्यू का कार्य जारी है। डीजीपी ओपी सिंह ने घटना का संज्ञान लिया है। एनडीआरएफ की टीमें रायबरेली के लिए हुई रवाना हो चुकी हैं। दो एनडीआरएफ की टीम में लखनऊ और वाराणसी से रवाना हुई हैं।
Updated on:
10 Oct 2018 05:32 pm
Published on:
10 Oct 2018 07:21 am
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
