24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह को करना था सम्बोधन, सीएम भी कर रहे थे इंतज़ार तभी लगी पंडाल में आग

अमित शाह की रैली में एकाएक भगदड़ मच गई।

2 min read
Google source verification
fire bjp rally

fire raebareli

रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के बाद वोट बैंक में सेंध लगाने पहुंचे अमित शाह की रैली में एकाएक भगदड़ मच गई। भगदड़ आग लगने से मची। हालांकि किसी प्रकार का जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ। मौके पर दमकल की 1 गाड़ियां मौजूद है। अन्य गाड़ियां भी घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि मंच से 15 मीटर दूर आग लगी है। आग मीडिया गैलरी में लगी है।


ये भी पढ़ें- मायावती का बड़ा फैसला, गाँधी परिवार के खिलाफ नहीं उतारेंगी उम्मीदवार

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को रायबरेली में रैली को सम्बोधित कर रहे थे। मंच पर सीएम योगीआदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पर भी मौजूद थे । जैसे ही ही प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान पंडाल में आग लग गयी और अफरा तफरी मच गई ।

बताया जा रहा है कि आग साउंड सिस्टम में शार्ट सर्किट आग लग गई। जिसके बाद वहां अफरा तफरी फैल गई। मौके पर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है ।

कुछ देर में जीआईसी ग्राउंड में अमित शाह एक विशाल जनसभा को संबोधित करना था । लोकसभा चुनाव को कुछ महीने ही बचे हैं जिसके चलते सभी बड़े नेता रायबरेली पर निघाएं बनाए हुए हैं। हालांकि आग इतनी बड़ी नहीं थी जिससे नुक्सान हो । समय रहते उस पर काबू पा लिया गया। कुछ ही देर में सम्बोधन फिर शुरू हो जाएगा ।


हालांकि सीएम योगी ने इस आग की घटना को भी कांग्रेस की साजिश बताया।


बताते चलें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचें हैं । अपने एक दिवसीय दौरे पर अमित शाह जहां कांग्रेस के मजबूत किले में सेंधमारी करते हुए कांग्रेस एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे । अमित शाह यहां रैली कर कांग्रेस को ललकारेंगे भी।