1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी से मिलने पति आया तो ससुराल वालों ने शर्ट उतारकर पीटा, रात भर पेड़ से बांधे रखा

रायबरेली में एक पति अपने पत्नी से मिलने के लिए आया। वहीं, ससुराल वालों ने उसे बंधकर बना लिया और बुरी तरह से पीटा। इतना ही नहीं उसे रात भर पेड़ में बांधकर रखा।

2 min read
Google source verification
husband came to meet his wife then his in laws tied to a tree and beaten

युवक को पेड़ से बांधकर बुरी तरह से पीटा।

रायबरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर पत‍ि अपने पत्नी से मिलने के लिए पहुंचा। ससुराल के लोगों ने उसे सजा दे दी। पकड़कर पहले युवक के कपड़े उतारे फ‍िर पेंड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं युवक रात भर पेड़ से बांधा रहा। हद तो तब हो गई जब युवक को छुड़ाने आई पुलिस खाली हाथ लौट गई। यह मामला गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के गांव पूरे बालादीन का पुरवा मजरे कोरिहर का है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम अमित कुमार निवासी लात खेड़ा थाना मौरावां अपने दोस्त पप्पू के साथ पत्नी से मिलने आया था। ससुराल वालों ने पत्नी से मिलने आए युवक को पेड़ से बांधकर मार पीट की।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने प्रदेश वासियो को दिया दिवाली का तोहफा, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर देगी

ससुराल वालों और अमित के बीच हुआ था विवाद
दरअसल युवक गांव के बाहर से अपनी पत्नी को फोन किया और मिलने के लिए बुलाया। लेकिन पत्नी ने मना कर दिया। इसके बाद अमित गुस्से मे ससुराल पहुंच गया। ससुराल वालों और अमित के बीच विवाद हो गया। इतने में ससुराल वालों ने अमित व उसके दोस्त पप्पू को पकड़ लिया।

इसके बाद अमित को पेड़ से बांधकर मारा पीटा। रात को सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस युवक छुड़ाने की बजाय लौट गई। पुलिस का कहना था कि अगर इसने कुछ कर लिया तो हमारे माथे आ जायेगा। रात भर युवक पेड़ से बंधा रहा।

सुबह सात बजे पुल‍िस दोबारा मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़ाया। इतना ही नहीं दोनों पक्षों को अपने साथ थाने ले आई। दरअसल सात वर्ष पहले जगदीश ने अपनी बेटी प्रियंका का विवाह अमित कुमार पुत्र कालीदीन निवासी लतखेड़ा मौरांवा किया था। एक साल दोनों साथ रहे फिर दोनों में अनबन हो गई। इसके बाद जगदीश ने अमित पर दहेज प्रथा का मुकदमा करवा दिया, जो अभी कोर्ट मे विचाराधीन है।

यह भी पढ़ें: भाकियू नेता राकेश टिकैत बोले- पुलिस वाले खुद को समझ रहे मोदी


बड़ी खबरें

View All

रायबरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग