
रायबरेली में एकतरफा प्यार में युवती के घर पहुंच कर आशिक ने किया हंगामा
Raebareli News: यूपी के रायबरेली में एक सिरफिरे आशिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रेमिका की शादी तय होने पर जान से मारने की धमकी देता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली का है। यहां के रुस्तमपुर गांव की रहने वाली युवती के पीछे लंबे समय से सिद्धा का पुरवा गांव निवासी अजय नाम का युवक पड़ा हुआ है। अजय कई दिनों से युवती को परेशान कर रहा था। परिजनों ने बदनामी के डर से युवती की शादी तय कर दी। आने वाली 10 मई को युवती की शादी है।
लड़की की शादी तय होने पर बौखलाया अजय
युवती की शादी की बात जैसे ही अजय को पता चली तो वह गुस्सा गया। अपने 7 साथियों के साथ वह युवती के घर पहुंच गया और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की। परिजनों को धमकी दी कि अगर युवती का विवाह कहीं और किया तो उसके पिता को जान से मार देगा। इसका मौके पर मौजूद किसी सख्श ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने पर पुलिस ने अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
09 May 2023 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
