13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Highway Block : सीएम योगी का बड़ा ऐलान, महाकुंभ यात्रियों पर रोक, रायबरेली,लखनऊ-प्रयागराज की सभी सीमाएं सील

Rae Bareli Highway Block:  मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे को ब्लॉक कर दिया गया है। प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेड्स लगा कर सभी वाहनों को रोका है और श्रद्धालुओं को 12 होल्डिंग एरिया में रोका जा रहा है।  

2 min read
Google source verification
मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बनाई गई होल्डिंग एरिया

मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बनाई गई होल्डिंग एरिया

Lucknow-Prayagraj National Highway:  मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में होने वाली महाकुंभ स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के कारण रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे को ब्लॉक कर दिया गया है। प्रशासन ने यह कदम श्रद्धालुओं के सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए उठाया है।

हाईवे पर जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं और सभी वाहनों को रोक दिया गया है। अब प्रयागराज जाने के लिए कोई भी वाहन आगे नहीं बढ़ पा रहा है। श्रद्धालुओं को होल्डिंग एरिया में रोका जा रहा है, जहां उन्हें कुछ समय के लिए इंतजार करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, महापौर ने जताया दुख

प्रशासन ने 12 होल्डिंग एरिया बनाए हैं, जहां श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। ये होल्डिंग एरिया रायबरेली सीमा से लेकर प्रयागराज के बार्डर तक फैले हुए हैं। इन क्षेत्रों में श्रद्धालुओं को आराम करने के लिए बैठने की जगह, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

इस निर्णय के पीछे मुख्य कारण यह है कि प्रयागराज में पार्किंग और सड़क पर भीषण जाम की स्थिति बन चुकी है। कई वाहनों को पार्किंग के लिए जगह नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, महाकुंभ यात्रियों पर रोक, लखनऊ-प्रयागराज की सभी सीमाएं सील

रायबरेली से प्रयागराज जाने वाली बसों को भी फिलहाल रोका गया है। रायबरेली और बछरावां में सैकड़ों बसें खड़ी की गई हैं, जिनका संचालन फिलहाल बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने स्थिति के सामान्य होने तक बसों का संचालन न करने का निर्णय लिया है।

रेलवे ने भी कुछ ट्रेनों का संचालन रोक दिया है और कुंभ स्पेशल ट्रेनों को प्रयागराज नहीं भेजने का फैसला लिया है। हालांकि, उत्तर रेलवे के अन्य जोन में ट्रेनों का आवागमन जारी है।

प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। सभी श्रद्धालुओं से यह भी कहा गया है कि वे जहां हैं, वहीं स्नान करें और संगम नोज की ओर न बढ़ें।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ ने संगम नोज पर हुए बड़े हादसे की बताई वजह

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने हर संभव उपाय किए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके और श्रद्धालुओं की यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित हो।


बड़ी खबरें

View All

रायबरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग