16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायबरेली की महिला के इस बात पर PM Modi ने किया सवाल, पूछा- आप चुनाव लड़ना चाहती हैं ?  

PM Modi Mudra Yojana 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के रायबरेली की महिला उद्यमी से पीएम मोदी ने ये सवाल कर लिया। आइए बताते है पीएम मोदी ने क्या कहा ? 

2 min read
Google source verification
PM Modi
Play video

PM Modi interaction with Raebareli Women Entrepreneur

PM Modi Interaction with Raebareli Woman Entrepreneur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर मुद्रा योजना के लाभार्थियों से मुलाकात किया। उन्होंने योजना का फायदा उठा रहे लाभार्थियों से बातचीत और उनका हालचाल जाना। इसके साथ ही पीएम मोदी ने उनके व्यपार के बारे में भी जाना। इस दौरान उत्तर प्रदेश के रायबरेली की एक महिला उद्यमी की बात पर पीएम मोदी को हंसी आ गई।

पढ़िए PM Modi और उद्यमी की बातचीत 

संवाद में महिला उद्यमी ने कहा कि आपके सामने बहुत छोटे शहर रायबरेली एक महिला खड़ी है। जो इस बात का प्रमाण है किआपके सहयोग और समर्थन से जितना फायदा MSMEs को हो रहा है। मतलब बहुत ही भावनात्मक समय है यहां पर आना और हम आपसे वादा करते हैं कि हम भारत को विकसित भारत मिलकर बनाएंगे। जिस तरीके का आप सहयोग और बिलकुल बच्चे की तरह आप ट्रीट कर रहे हैं MSMEs को। चाहे लइसेंस लेने जो प्रॉब्लम्स आती थीं। गवर्नमेंट से वो नहीं होती हैं।

आप चुनाव लड़ना चाहती हैं ? : PM Modi

महिला के बात के बीच में ही पीएम मोदी ने हंसते हुए पूछा “आप चुनाव लड़ना चाहती हैं ?” उनके इस सवाल के बाद हॉल में बैठे अन्य लोग ही हंसने लगें। उसके बाद महिला ने कहा कि नहीं, नहीं सर ये सिर्फ मेरे मन की बात है जो मैंने आपसे बोली क्यूंकि मुझे लगा कि ये प्रॉब्लम्स मैं फेस कर रही थी कि लोन लेने जाते थे तो मना हो जाता था।

यह भी पढ़ें: केन्द्र सरकार ने गैस सिलेंडर पर बढ़ाए 50 रुपये, सांसद हनुमान बेनीवाल ने PM मोदी से कर डाली ये मांग

पीएम मोदी ने महिला से पूछे ये सवाल 

पीएम मोदी ने महिला से पूछा कि आप ये बताइए आप करती क्या हैं ? महिला उद्यमी ने कहा कि “बेकरी” पीएम मोदी ने महिला से कमाई की जानकारी ली। महिला ने कहा कि उसके महीने का टर्नओवर ढाई से तीन लाख का हो रहा है। उसके बाद पीएम मोदी ने पूछा की आप कितने लोगों को काम देती हैं जिसपर महिला ने कहा कि हमारे पास 7-8 लोगों का काम है।    


बड़ी खबरें

View All

रायबरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग