
रायबरेली. शनिवार को रायबरेली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय समेत पार्टी के तमाम दिग्गज मौजूद रहे। अमित शाह के स्वागत के लिये शहर में तमाम पोस्टर-बैनर लगे थे। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी का गढ़ भगवा रंग में सराबोर नजर आ रहा था। अमित शाह ने मंच से 2019 का सियासी संदेश दिया, वहीं इस दौरान मंच पर एक ऐसा पोस्टर लगा था, जिसे देखकर भाजपाई ही नहीं रैली में आया हर शख्श चौंक गया।
रायबरेली के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर बीजेपी की रैली आयोजित की गई थी। मैदान में एक विशाल मंच बनाया गया था, जिसके बीचे एक बड़ा सा पोस्टर लगा था, जिसमें अमित शाह के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा समेत अन्य दिग्गजों के पोस्टर लगे थे, लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा बड़ा नाम गायब था, जिसके बारे में पूछने पर बीजेपी के कर्ताधर्ता ही कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। फिलहाल ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसको लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
पोस्टर से गायब थे पीएम मोदी
राजकीय इंटर कॉलेज में बने मंच पर अमित शाह समेत कई दिग्गज मंचासीन थे। उनके ठीक पीछे एक बड़ा सा बैनर लगा था, जिसमें भाजपा अध्यक्ष समेत कई नेताओं की फोटो थीं, लेकिन पोस्टर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर गायब थी। इतना ही नहीं इस पोस्टर में कहीं भी उनका नाम तक नहीं था। और तो और पोस्टर में कांग्रेस के एमएलसी दिनेश सिंह की भी तस्वीर थी, जो उसी दिन कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पोस्टर में न होना दूर-दराज से आये भाजपा समर्थकों में चर्चा का केंद्र बन गया।
बोले- मानवीय भूल
भाजपा की परिवर्तन संकल्प रैली के मंच पर लगे पोस्टर से प्रधानमंत्री की गायब तस्वीर को लेकर कई भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताई। बात करने पर भाजपा के स्थानीय नेता इस पर कुछ भी बयान देने से बचते नजर आये। कुरेदने पर उन्होंने इसे मानवीय भूल करार देते हुए कहा कि इसका कोई और मतलब न निकाला जाये।
Published on:
22 Apr 2018 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
