
पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का किया खुलासा,सरकारी दफ्तरों में करते थे चोरी
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली. सलोन पुलिस ने पिछले साल 7 नवंबर की रात में डाकखाने में कई गई चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने हजारो की नगदी के साथ ही जेवरात व दो तमंचे कारतूस भी बरामद किए है।पकड़े गए तीनो आरोपी शातिर अपराधी है और इनपर पहले से ही कई मुकदमे आसपास के जनपदों में दर्ज है।
पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का किया खुलासा
पुलिस के शिकंजे में खड़े ये तीन युवक शातिर अपराधी है।इन्होंने सलोन में पिछले साल 7- 8 नवंबर की रात डाकखाने में चोरी की थी और माल लेकर फरार हो गए थे।पुलिस इनकी लगातार तलाश कर थी लेकिन ये उन्हें लगातार चकमा दे रहे थे।आखिरकार सलोन पुलिस ने कल इन्हें गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से एक बाइक,53 हजार की नगदी, चोरी के जेवरात,दो तमंचे चार कारतूस बरामद किए है।पकड़े गए तीनो शातिर रज्जन,गोविंद व राकेश गुप्ता है तीनो प्रतापगढ़ के निवासी है और ये वंहा कई वारदातों को अंजाम दे चुके है।इनपर आस पास के जनपदों के विभिन्न थानों में कई मामले।दर्ज है और ये शातिर अपराधी है।पुलिस ने इन तीनो को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
Published on:
27 Apr 2021 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
