रायबरेली . भारत बंद के दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन के दयाशंकर चौधरी ने ज्ञापन सौंपकर अभिलंब कृषि बिल को वापस लेने की मांग।इसी इस तरह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री रामदीन विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ लाल चौधरी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। अलग-अलग किसान संगठनों ने किसानों के हित में नए कृषि बिल को अविलंब वापस लिया जाए और अगर यह बिल वापस नहीं लिया जाता है तो किसान सड़कों पर पूरी तरह से सरकार का विरोध करती रहेगी।