18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी संसाधनों को बेचकर पूंजीपतियों का भला कर रही है सरकार : हार्दिक पटेल

pratigya yatra - कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा वाराणसी से चलकर बछरावां में समाप्त हुई। इस अवसर पर गुजरात कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा वह मोदी नहीं पटेल के गुजरात से आए हैं। भाजपा पर निशाना साधते हुए हार्दिक पटेल ने कहाकि, सरकार सरकारी संसाधनों को बेचकर पूंजीपतियों का भला कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
सरकारी संसाधनों को बेचकर पूंजीपतियों का भला कर रही है सरकार : हार्दिक पटेल

सरकारी संसाधनों को बेचकर पूंजीपतियों का भला कर रही है सरकार : हार्दिक पटेल

रायबरेली.Uttar Pradesh Assembly elections 2022 भाजपा पर निशाना साधते हुए गुजरात कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहाकि, यूपी में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। वे महात्मा गांधी और सरदार पटेल के गुजरात से आये हैं न कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के गुजरात से। मौजूदा सरकार गुजरात मॉडल का झांसा देकर देश की जनता को छलने का काम कर रही है। हर कोई महिला, किसान, गरीब, नौजवान सब परेशान है। मंहगाई चरम पर है। कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा (pratigya yatra) सोमवार को हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के गुरुबख्शगंज पहुंची।

इस अवसर पर हार्दिक पटेल ने कहा कि, सरकार सरकारी संसाधनों को बेचकर पूंजीपतियों का भला कर रही है। तीन काले कृषि कानून लाकर किसानों को पुनः जमीनदारी प्रथा के दिनों में वापस ले जा रही है। लखीमपुर की घटना में दोषियों को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

प्रियंका में इन्दिरा की झलक :- हार्दिक ने कहा प्रियंका गांधी में इन्दिरा गांधी की झलक नजर आती है। उन्होंने सात वादे पूरे करने की प्रतिज्ञा महिलाओं, किसानों और नौजवानों के हितों की रक्षा के लिए ली है। वह सब वादे अवश्य पूरा करेंगी।

रिजल्ट आने पर पता चलेगा :- हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर हम जनता के बीच जाएंगे उनकी समस्याओं को जानेंगे, सुनेंगे तो जनता हमें निश्चित तौर पर प्यार करेगी। यूपी में सरकार कैसे बनेगी इस पर हार्दिक ने कहा कि ये रिजल्ट आने के बाद सबको पता चल जाएगा।

स्वाभाविक मुलाकात :- प्रियंका गांधी और जयंत चौधरी की मुलाकात पर हार्दिक ने कहा कि अगर मेरी किसी से एयरपोर्ट मुलाकात हो जाए तो उसके मायने नहीं निकालने चाहिए, वो एक स्वाभाविक मुलाकात है।

प्रियंका गांधी का यूपी की महिलाओं के लिए ढेर सारे तोहफे का वादा, सुनेंगी तो लुभाएगी